जैतपुरी से निकली भारत जोड़ो पदयात्रा ब्लॉक बेलरगांव के कार्यकर्ता का उमड़ा जनसैलाब - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जैतपुरी से निकली भारत जोड़ो पदयात्रा ब्लॉक बेलरगांव के कार्यकर्ता का उमड़ा जनसैलाब


जैतपुरी से निकली भारत  जोड़ो पदयात्रा ब्लॉक बेलरगांव के कार्यकर्ता का उमड़ा जनसैलाब





जयलाल प्रजापति /नगरी 

 **जैतपुरी से निकली भारत  जोड़ो पदयात्रा ब्लॉक बेलरगांव के कार्यकर्ता का उमड़ा जनसैलाब पदयात्रा प्रभारी डॉ लक्ष्मी लखन लाल जी ध्रुव एवं जिला प्रभारी श्री आलोक जाधव की अगुवाई में**



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियोजित छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की दमनकारी नीति देश में बढ़ती हुई महंगाई केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या के विरोध में पूरे भारतवर्ष में कांग्रेश पार्टी द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा के आयोजन के तारतम्य में आज दिनांक 12 8 2022 को *सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की अगुवाई में एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी सम्माननीय अलोक जाधव जी* के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं का जनसैलाब पूरे जोश और उमंग के साथ भारत जोड़ो पदयात्रा का आगाज जैतपुरी की पावन धरा में शहीद को राम की छाया चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का उजागर करते हुए एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए कार्यकर्ताओं का जनसैलाब बेलरगांव की पावन धरा में शाम को 4:00 बजे पहुंचा जहां मंची कार्यक्रम हुआ मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए उपस्थित प्रबुद्ध जनों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा गया एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को मंच के माध्यम से परोसा गया /

*मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए अपने उद्बोधन में क्षेत्र की विधायक एवं यात्रा के प्रभारी ने द्वारा खुले मंच पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के विरुद्ध महंगाई एवं लोकतंत्र की हत्या उनकी दमनकारी नीतिका उजागर करते हुए  उपस्थित जनों को आगाह की कि भविष्य में झूठ और फरेब का झांसा देकर सबके साथ सबका विकास  काला धन की वापसी एवं प्रत्येक परिवार के खाते में 1500000 के झूठे वादे एवं आकस्मिक नोटबंदी जीएसटी  बोझ भारतवर्ष के गरीब मध्यम वर्गीय परिवार के ऊपर जो अत्याचार किया जा रहा है उसका बदला आगामी लोकसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने की बात कहीं* /कार्यक्रम को जिला यात्रा प्रभारी श्री आलोक जाधव जिला प्रवक्ता श्री कमलेश मिश्रा जी पूर्व पीसीसी सचिव श्री शोभीराम नेताम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ प्रजापति कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री तराजू सोम द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश कुमार प्रजापति जी द्वारा किया गया /

उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री देवा लाल देवांगन .श्री रमलु ठाकुर . विधायक प्रतिनिधि श्री अख्तर खान .जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज साक्षी जी जनपद पंचायत सदस्य श्री उमेश देव जी श्री करण चंद्राकर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष  पूर्व जनपद सदस्य श्री दलगंजन सिंह श्री भूषण भारती जी  श्री वेद राम साहू जी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री आ सकरण पटेल जी श्री  खीरभान पवार जी श्री सुरेश को राम जी श्री अनिल साहू जी श्री बंसी लाल  जी श्री राजेंद्र  ठाकुर जी श्री प्रभु लाल निषाद जी श्री मोहन ध्रुव जी श्री शिवराम नेताम श्री भरत निषाद श्री चैन सिंह नेताम श्री मनोहर निषाद श्री लख नू नेताम श्री धनीराम ध्रुव श्री लख नू नेता म श्री सेवाराम मरकाम श्री धनीराम कुंजाम श्री मनीराम कुंजाम श्री सोनाराम ठाकुर श्री रोमांच देवांगन श्री श्याम सिंह नाग श्री परऊ राम मरकाम श्री नंद लाल मरकाम श्री केस नाथ नेताम श्री जगराम सॉरी श्री हरिलाल समुंद्र श्री राजेंद्र पुजारी श्री धर्मेंद्र कश्यप श्री हितेश नाग श्री आशुतोष गौर श्री पवन नाथ श्री कोमल नेताम श्री सनोज कुमार ध्रुवश्री रघुवर मरकाम श्री गोकुल प्रसाद श्री दिनेश कुमार नेताम श्री हरिश्चंद्र यादव श्री कोमल सिंह मरकाम श्री रविशंकर नेताम श्री गोलू नेताम श्री महेंद्र पंडित श्री चैन सिंह नेताम श्री थान सिंह मरकाम श्रीमती सेन श्री कांता प्रसाद सलाम श्री ज्ञानेंद्र मरकाम श्री नितेश दास श्री मिथिलेश भास्कर श्री अशोक कश्यप श्री प्रीतम श्री रवि कांत कश्यपश्री राजकुमार कश्यप श्री भारत यादव श्री प्रदीप कौर श्री गोविंद यादव श्री कुलदीप देवांगनश्री अन कालूराम साहू श्री विपिन भारती एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष चैतन्य साहू एवं सेवा दल के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र की महिला नेत्री श्रीमती विंदा नेताम एवं बेलरगांव की पूर्व सरपंच श्रीमती  नेताम एवं जिला महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीमती सविता सोन जी एवं क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के एनएसयूआई युवक कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता एवं महिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान किए /

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads