ईशा मरकाम ने 10 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया,कुमकुम बनी बेस्ट लिफ्टर,जिला भारोत्तोलन संघ को तीन गोल्ड - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ईशा मरकाम ने 10 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया,कुमकुम बनी बेस्ट लिफ्टर,जिला भारोत्तोलन संघ को तीन गोल्ड

 ईशा मरकाम ने 10 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया,कुमकुम बनी बेस्ट लिफ्टर,जिला भारोत्तोलन संघ को तीन गोल्ड 



तेजस्वी /छुरा-

 20 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता जोकि बालोद में संपन्न हुई ,जिसमें गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ के कुमकुम धुव, संध्या साहू, ईशा मरकाम प्रतियोगिता में शामिल हुई ,कुमकुम ने 40 किलोग्राम भार वर्ग समूह में गोल्ड मेडल जीता,  37 किलोग्राम इसने करके नया रिकॉर्ड अपने नाम किया, इसी प्रकार संध्या साहू ने 45 किलोग्राम भार वर्ग समूह में कुल 87 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता, साथ ही ईशा मरकाम ने 55 किलोग्राम भार वर्ग समूह में कुल 109  किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता, उन्होंने 64 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क उठाकर नया स्टेट रिकॉर्ड बनाया और अपने भार वर्ग में 10 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया, विदित हो कि गरियाबंद वनांचल क्षेत्र में भारोत्तोलन की नई प्रतिभाएं जिन्हें अल्प समय में और संसाधन विहीन होने के बाद भी प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रही हैं, जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष यशवंत यादव ने बताया कि आगामी 23-24 एवं 25 सितंबर 2022 को बीसवीं जूनियर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में गरियाबंद में आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ी कोच, मैनेजर शामिल होंगे, गोल्ड मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी गई एवं कोच व पीटीआई प्रमोद सिंह ठाकुर को भी बधाई दी गई, बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष यसवंत यादव, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी ,सचिव हीरालाल साहू ,सहसचिव शीतल ध्रुव ,कोषाध्यक्ष भोले शंकर जायसवाल सहित विनोद कुमार देवांगन, राजकुमार लहरें ,अर्जुन धनंजय सिन्हा, मिथिलेश सिन्हा, टकेश्वर मरकाम ,देव नारायण यादव, यूनुस खान, रेवेंद्र दीक्षित, ललित वर्मा आदि शामिल है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads