*छत्तीसगढ़ महासभा धीवर समाज के प्रदेश सह सचिव बने खेलन सिंह तारक*
*छत्तीसगढ़ महासभा धीवर समाज के प्रदेश सह सचिव बने खेलन सिंह तारक*
*एक और महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी खेलन सिंह तारक बने छत्तीसगढ़ प्रदेश धीवर समाज के प्रदेश सह सचिव*
गरियाबंद
छत्तीसगढ़ प्रदेश महासभा धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश धीवर समाज महासभा की कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जारी किया है। कार्यकारिणी सदस्य में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जगह मिली है। जिसमें गरियाबंद जिले के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं राजिम परगना के सामाजिक सक्रिय कार्यकर्ता खेलन सिंह तारक को छत्तीसगढ़ प्रदेश महासभा धीवर समाज के प्रदेश सह सचिव बनाया गया है जिससे राजिम परगना गरियाबंद जिले में क्षेत्र के राजनैतिक,सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं में खुशी की लहर देखी जा रही है एवं नवनियुक्त पदाधिकारी प्रदेश सह सचिव छत्तीसगढ़ महासभा धीवर समाज भाई खेलन सिंह तारक को बधाई देने वालों में प्रथम पंचायत मंत्री छः ग शासन एवं वर्तमान राजिम विधान सभा विधायक अमितेश शुक्ल जी, फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू जी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर जी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन धीवर जी , प्रदेश महासचिव राम लाल पंडरिया जी , राजिम परगना अध्यक्ष रामू राम तारक जी, राजिम परगना कोषाध्यक्ष झाड़ू राम तारक जी, राजिम परगना सचिव तुका राम तारक जी, राजिम परगना उपाध्यक्ष विश्राम तारक जी , राजिम परगना युवा अध्यक्ष इशू तारक जी , चेमन तारक, अरुण हिरवानी,समाज प्रमुख जगन्ननाथ सरपार जी मढ़ी, सेवक राम तारक जी तोरला , सभी परगना अध्यक्ष सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एवं पूर्व फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू जी , राम कुमार गोस्वामी जी, सुरेंद्र कुमार साहू जी, मुन्ना कुर्रे जी व समस्त कांग्रेसी नेताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित किया। नवनियुक्त प्रदेश सह सचिव खेलन सिंह तारक ने कहा कि समाज और राष्ट्र की उत्थान के लिए निरंतर कार्य करुंगा। समाज व समाज के युवाओं, महिलाओं बुजुर्गगण द्वारा किए जा रहे सामाजिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के साथ सामाजिक समरसता, सामाजिक शिक्षा उत्थान एवं धर्मांतरण जैसे विषयों के खिलाफ लगातार काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा