आईएसबीएम विवि में शिक्षक सम्मान समारोह
आईएसबीएम विवि में शिक्षक सम्मान समारोह
तेजस्वी /छुरा -
आईएसबीएम विश्वविद्यालय में छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी प्राध्यापकों का सम्मान करते हुए उपहार भेंट किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में प्रत्येक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक को सदैव जिज्ञासू एवं जागरूक होना चाहिए।
अकादमिक अधिष्ठाता ने स्वरचित कविता प्रस्तुत किया जिसमें शिक्षक और विद्यार्थी के संबंधों को उल्लेखित किया गया था। छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने कहा कि शिक्षक सदैव विद्यार्थी की भूमिका में रहता है। हमें सदैव परिवार एवं समाज के लोगों से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा प्राध्यापकों के लिए के आकर्षक प्रतियोगिता जैसे चोरी चोरी चुपके चुपके,चल भैय्या सेल्फी ले एवं किसमें है कितना दम आयोजित किया गया था। जिसमें सभी प्राध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा विजेता प्राध्यापकों को पुरस्कृत किया गया। छात्र गुलशन कुमार नायक, ओमप्रकाश साहू एवं चंद्रमणि साहू ने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा अन्नयया अग्रवाल, नीरज साहू, संजय ध्रुव एवं नीरज कुमार यादव द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रिचा श्रीवास्तव,मोक्षा रानी साहू, अनुष्का अग्रवाल एवं भूनेश्वर साहू ने किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।