शूटर अभय गणोरकर ने 21वी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड…ओलंपिक गोल्ड मेडल मेरा सपना, - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शूटर अभय गणोरकर ने 21वी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड…ओलंपिक गोल्ड मेडल मेरा सपना,

 शूटर अभय गणोरकर ने 21वी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड…ओलंपिक गोल्ड मेडल मेरा सपना,



गरियाबंद 

21वी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया

21वी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 07-09-2022 से दिनांक 16-09- 2022 तक शूटिंग रेंज माना में आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस रायपुर के अभय कुमार गणोरकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर है राजभवन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिन्होंने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में गोल्ड मेडल हासिल किया


ये गोल्ड मेडल मै अपने बाबूजी को समर्पित करता हूँ --अभय



अभय ने बतलाया वे अपने बाबूजी के बेहद क़रीब थे और वो उनके गुरु भी थे मै कभी भी कही भी किसी समस्या में रहता या कभी किसी अड़चन में मेरे बाबूजी  से मै सलाह लिया करता था मेरे बाबूजी ने कहा था मेहनत का कोई पैमाना नहि होता हार और जीत खेल के दो पहलू है आप हार कर भी सीखते हो और जीत कर भी पर मेहनत और सच्ची लगन से ही मिलती है जीवन में सफलता आज मेरे बाबूजी इस दुनिया में नहि रहे पर उनकी कही गई हर बात मेरे ज़ेहन में गूंजती है ये गोल्ड मेडल मै अपने बाबूजी को समर्पित करता हूँ, मूलतः रूप से अभय गरियाबंद निवासी है और वे अभी रायपुर पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर है अभय गणोरकर बालपन से ही होनहार क्षात्र रहे है गरियाबंद के विभिन्न खेलो में उन्होंने ने गरियाबंद का परचम लहराया था लांग जम्प और वालीबाल पर उन्होंने गरियाबंद में रहते हुए राष्ट्रीय स्तर पर गरियाबंद ज़िले का नाम रौशन किया था


खेलो का गढ़ है गरियाबंद--अभय

गरियाबंद ज़िले में हर साल  राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल रहे है  छोटे छोटे गाँव से खिलाड़ी आ रहे है अब गरियाबंद के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहि है आज हर खेल पर गरियाबंद के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहरया है अब ज़िले में साईं सेंटर भी जल्द खुलेगा जिससे खेलो और खेल के प्रति जुड़े खिलाड़ियों को मिलेगा सही आयाम, अभय कहते है हर खिलाड़ी में प्रतिभा छुपी हुई रहती है बस उसे तरासने की ज़रूरत होती है गरियाबंद में प्रतिभाओं की कमी नहि गरियाबंद तो खेलो का गढ़ है मै जो कुछ भी हूँ आज गरियाबंद के बदौलत हूँ मैंने खेल के प्रति सम्मान लगन और मेहनत करना गरियाबंद के ग्राउंड से ही सीखा है


समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री गुरु चरण सिंह होरा ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ने मेडल पहनाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट के अध्यक्ष श्री प्रदीप टंडन जी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया


अभय गणोरकर के गोल्ड मेडल जितने पर  पर गरियाबंद के सभी खिलाड़ीयो ने बधाई दी साथ ही ,साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन वालीबाल कोच सूरज महाडिक कोच जीडी उपासने वालीबाल कोच विजय कश्यप झा सर गिरीश शर्मा नंदू फूलझेले अमित ठक्कर आशीष ठक्कर दीपक सरवैय्या रिंकु मोहरे एवं विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या छगन यादव प्रीत सोनी रमन साहू ललित साहू जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान जैनमूनी बागरती कादर खान गौरव पटेल हेमशिखर धुर्व अरबाज़ खान चिनु ठाकुर आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव कृष्णा ठाकुर नरेंद्र रोयन सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले भानु कलाशिया अनुज ठाकुर भावेश चंदन माही पवार ने बधाई दी.।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads