*रूद्र संस्कार पब्लिक स्कूल उपरवारा द्वारा 49 शिक्षकों का किया गया सम्मानित*
*रूद्र संस्कार पब्लिक स्कूल उपरवारा द्वारा 49 शिक्षकों का किया गया सम्मानित*
नया रायपुर-
हमारे कंधों पर देश का दायित्व है और इसको पूरा करने के लिए हमारे मार्गदर्शक और उस परंपरा का पालन करते हुए अच्छी शिक्षा देने का कार्य हमारे गुरुजन करते हैं। हम गुरूजनों का सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं ।
रूद्र संस्कार पब्लिक स्कूल उपरवारा के संस्थापक एवं किसान प्रभावित समिति नया रायपुर के प्रवक्ता गिरधर पटेल द्वारा शिक्षक बसंत दीवान, कोमल यदु , यश्वंत साहू, कोमल साहू, सुरेश तिवारी, नरेन्द्र साहू, डी.पी. आदित्य, जनक साहू, सुखदेव साहू, तुलचंद साहू सहित 45 शिक्षकों का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त शिक्षक - पुरानिक पटेल, पंडित कृष्ण कुमार तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक -आई. आर. पंडेल,ईश्वरी प्रसाद साहू, विशेष अतिथि के रुप में भारतीय किसान यूनियन प्रदेश प्रभारी- प्रवीण श्योकंद, नया रायपुर किसान प्रभावित समिति अध्यक्ष- रूपण चंद्राकर, जनपद सदस्य- संत राम साहू, पूर्व जनपद सदस्य- राजू भाई तरवानी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से सविता बहन, ग्राम पटेल- आनंद राम साहू , सरपंच योगिता गिरधर पटेल की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।