आरंग क्षेत्र मे छात्र-छात्राओ ने किया शिक्षकों का सम्मान
आरंग क्षेत्र मे छात्र-छात्राओ ने किया शिक्षकों का सम्मान
आरंग-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के छात्र-छात्राओ ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर शालेय प्रांगण मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर अपने शिक्षको प्राचार्य सी आर घृतलहरे , व्याख्यातागण माणिक लाल मिश्रा , खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, प्रकाश चंद्र साहू,सुमन धुरंधर, प्रमिला मेश्राम, द्वारिका दीवान,श्वेता मिश्रा , रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, कमलेश यादव, लोकेश तुरकाने , दुलेश्वरी सोनबेर,को शुभकामनाएँ देते हुए श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि अशोक कुमार यादव पंच प्रतिनिधि एवं गैन्द राम धीवर ने मां सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया ।इस अवसर पर छात्र-छात्राओ ने गीत, कविता एवं भाषण के माध्यम से शिक्षक दिवस एवं सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला ।शिक्षको ने अपने उद्बोधन मे कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम मे स्कूली छात्र-छात्राओ के अलावा ग्रामवासी गण शामिल हुए।