ओम शांति भवन इंदौर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ओम शांति भवन इंदौर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

ओम शांति भवन इंदौर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन




इंदौर

 ब्रह्माकुमारीज इंदौर  क्षेत्र के जोनल ऑफिस ओम शांति भवन इंदौर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष में संस्कारों की धरोहर बेटियां विषय पर एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।






जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अरविंदो मेडिकल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की पूर्व विभागाध्यक्ष एवं वाइस डीन डॉक्टर छाया गोयल जी उपस्थित थे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार हमारी आत्मा में होते हैं अगर बेटियों को संस्कारित करेंगे तो पूरी पीढ़ियों को संस्कारित करेंगे क्योंकि स्त्री ही समाज का निर्माण करती है वह पूरे परिवार की धुरी है परिवार से समाज और समाज से देश का निर्माण होता है इसलिए कहते हे बेटियां संस्कारों की धरोहर है इंदौर जोन प्रभारी आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी जी ने कहा कि कन्या यदि आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलकर स्वयं को शक्तिशाली बनाएं मोरल वैल्यू को अपनाएं एवं सत्यता के मार्ग पर चलें तो वह सभी के ऊपर राज्य कर सकती हैं एवं जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं महिला प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर बीके विका बहन ने कहा कि नवरात्रि में जिन देवियों की पूजा अर्चना की जाती है गायन किया जाता है कन्या उन्हीं का रूप हे जो नारी परमात्मा के साथ जुड़ जाती है वह शक्ति कहलाती है बीके पूनम बहन ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विल पावर मजबूत होना चाहिए सक्सेस प्राप्त करने के लिए हमारे अंदर अष्ट शक्तियों का समावेश होना चाहिए जो हमें स्वयं परमात्मा से मिलती है उन्होंने राजयोग की सुंदर अनुभूति भी कराई एवं कार्यक्रम का संचालन बीके आशा बहन ने किया इस अवसर पर उपस्थित सभी कन्याओं का चुनरी एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads