*स्वच्छता पखवाड़ा पर बच्चों ने सीखे हाथ धुलाई के तरीके*
*स्वच्छता पखवाड़ा पर बच्चों ने सीखे हाथ धुलाई के तरीके*
राजिम
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 1 से 15 सितंबर तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अं.मा. रामबिशाल पाण्डे उ.मा. विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पखवाड़े का शुभारंभ व्यक्तिगत और पर्यावरणीय स्वच्छता शपथ ग्रहण द्वारा किया गया ।
विद्यालय की व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में शरीर की नियमित सफाई से लेकर विद्यालय परिसर की स्वच्छता व जागरूकता हेतु पखवाड़े के विभिन्न दिवसों - स्वच्छता जागरूकता, हरित शाला पहल , स्वच्छता सहभागिता, हाथ धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वच्छता प्रदर्शनी दिवस आदि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पखवाड़े के अंतर्गत शाला प्रांगण व घरों की साफ - सफाई का महत्व बताया गया। पेयजल आपूर्ति संसाधनों के रखरखाव व दूषित जल जनित बीमारियों के लक्ष्ण , प्रभाव तथा संरक्षण के उपाय की जानकारी दी गई। पेड़ों की कटाई से होने वाले नुकसान तथा जल व वन संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पौधारोपण किया गया। कोविड -19 सुरक्षा नियम , सैनिटाइजर , साबुन के उपयोग दैनिक साफ - सफाई , शौचालय सफाई , कचरा प्रबंधन तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के अंतर्गत नाखूनों के रखरखाव तथा हाथ धुलाई के तरीकों से छात्रों को अवगत कराया गया। एन सी सी अधिकारी सागर शर्मा के मार्गदर्शन में एन सी सी कैड्टेस द्वारा पेयजल स्रोतों नदी मुहाने तथा प्रतिमा स्थलों की सफाई द्वारा स्वच्छता की प्रेरणा दी गई।
छात्रों में साफ़ - सफाई जागरूकता के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला में नीरज सोनकर प्रथम, रूद्र पटेल द्वितीय रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में भावेश देवांगन, लेखन में महेश पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रर्दशनी में विज्ञान क्लब के सदस्य रूपेश साहू, मोहम्मद साजिद ने बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किया। क्लब के सदस्यों डीपेश कुर्रे, हर्ष साहू, कोमल धीवर , टीकम सोनकर, दुष्यंत घृतलहरे, हीरालाल धीवर , दानेश , नीलकमल बारले, राकेश पटेल , वेदांत सोनकर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समापन दिवस पर विजयी विद्यार्थियों को प्राचार्य बी.एल. ध्रुव द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता आर. के. यादव, एम. के चंदन, एम. एल. सेन , संतोष सूर्यवंशी, कमल सोनकर, विक्रम सिंह ठाकुर, गोपाल देवांगन, संकूल समन्वयक सुभाष शर्मा, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक , विज्ञान सहायक शिक्षकगण अंजू प्रेम मार्कण्डे , अंगेश गेंग्ले, कैलाश साहू , कार्यालय सहायक श्यामरतन साहू , राकेश ठाकुर, भृत्य सेवन यादव , खिलेश्वर देवांगन का योगदान रहा।