*समाधान एकेडमी बड़ी करेली के शाला प्रबंधन का अध्यक्ष बने रोशन सिरसाट* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*समाधान एकेडमी बड़ी करेली के शाला प्रबंधन का अध्यक्ष बने रोशन सिरसाट*

 *समाधान एकेडमी बड़ी करेली के शाला प्रबंधन का अध्यक्ष बने रोशन सिरसाट*



राजेन्द्र साहू /मगरलोड 

 समाधान इंग्लिश एकैडमी करेली बड़ी विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया, जिसमें जिसमें सभी अभिभावकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्री रोशन सिरशॉट ,उपाध्यक्ष श्रीमती तूलेश्वरी साहू व संस्था प्रमुख सी एम साहू सचिव पद पर चुने गए वहीं शिक्षाविद श्री यादराम निषाद वरिष्ठ शिक्षक श्री टिकेश्वर ध्रुव वरिष्ठ शिक्षिकाएं श्रीमती गोदावरी साहू, श्रीमती कांति निषाद सहित 12 सदस्यों की समिति का गठन किया अध्यक्ष बनने के बाद श्री रोशन सिरशॉट ने सभी अभिभावकों एवं मातृशक्ति व सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए विद्या नाम नरस्य कीर्तिरतुला भाग्यक्षये चाश्रयो धेनुः कामदुधा रतिश्च विरहे नेत्रं तृतीयं च सा।

सत्कारायतनं कुलस्य महिमा रत्नैर्विना भूषणम्

तस्मादन्यमुपेक्ष्य सर्वविषयं विद्याधिकारं कुरु।।

सभी साक्षरता से विद्वता की तरफ बढ़ें, इसी कामना के साथ "विश्व साक्षरता दिवस" की शुभकामनाएं भी दिए और आगे श्री अध्यक्ष जी ने शाला परिवार को आश्वस्त किया कि शाला में प्रबंधक समिति का पूर्ण सहयोग करेंगे शाला में सीखने सिखाने की वातावरण तैयार कर कक्षा अनुसार लर्निंग आउट कम प्राप्त करने की बात कही शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने शाला में खेल खेल में शिक्षा देने की वातावरण बनाकर शिक्षा देने एवं विद्यालय में नियमित पुस्तकालय का बच्चों द्वारा नियमित अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहन किया बच्चों को सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा के लिए नियमित प्रोत्साहन की बात कही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads