भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल महिला मोर्चा द्वारा निकाला नशा मुक्ति जागरूकता रैली*
*भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल महिला मोर्चा द्वारा निकाला नशा मुक्ति जागरूकता रैली*
गोबरा नवापारा नगर
भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल महिला मोर्चा के द्वारा लोगो मे नशा के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नशा मुक्ति जागरूकता रैली कर्मा मंदिर से नवापारा नगर होते हुए शराब दुकान तक नशा हे खराब झन पीहू शराब के नारे के साथ निकाली गई और लोगो को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें नवापारा व चम्पारण मंडल की महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ता समलित रही।
श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रानी पटेल जिला पंचयात ,श्रीमती साधना सौरज , श्रीमती धनमती साहू , श्रीमती तन्नू मिश्रा , श्रीमती नीता धीवर , श्रीमती संतोषी कंसारी , श्रीमती प्रभा कंसारी , श्रीमती लता साहू , श्रीमति पूर्णिमा साहू , श्रीमती मधु बाफना ,श्रीमती तीजिया , श्रीमती हेमिन साहू , श्रीमती दुकलहींन ,श्रीमती राम कंसारी , श्रीमती ललिता साहू , मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , विजय गोयल ,परदेशी राम साहू , नवल साहू , हितेश मण्डाई , बॉबी चावला , कैलाश तिवारी , मयाराम साहू , रूपेंद्र चंद्राकर ,गुहाराम साहू , फेकनू साहू , तेजु पटेल ,कैलाश देवांगन सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।