*खमतराई स्कुल मे हुआ शिक्षको का सम्मान समारोह* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*खमतराई स्कुल मे हुआ शिक्षको का सम्मान समारोह*

 *खमतराई स्कुल मे हुआ शिक्षको का सम्मान समारोह*



आरंग

 शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई ने संयुक्त रूप से मिलकर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया छात्र छात्राओं की सहभागिता रही।



 इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शालेय परिवार पालकों ने  शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह ,कलम एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया अपितु  भाषण गीत ,कविता आदि के माध्यम से गुरु के महत्व का भी बखान किया, वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक चिंताराम बेलगहे ने  डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर विस्तृत प्रकाश डालते हुवे उन्हें  नमन किया एवम उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया, तथा प्राचार्य रवि शर्मा ने कहा कि यह सर्वपल्ली के विशाल हृदय का ही परिचायक है कि आज शिक्षकों का सम्मान होता है एवम कार्यक्रम के आयोजन पर सभी शिक्षको को शुभकामना प्रेषित किया वही प्रभारी शिक्षक हरीश दीवान ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान थोथा एवं निरर्थक होता है तथा शिक्षक हमेशा बच्चे किस प्रकार आगे बढ़े इसी चिंतन मनन के साथ अपने शैक्षिक दायित्व का निर्वहन करता है साथ ही कहा कि महामानव सर्वपल्ली ने अध्यापक होने के साथ-साथ  भारत के उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति जैसे गौरवमई पदों को भी  सुशोभित  किया और उन्हें भारत  रत्न से नवाजा गया ।*


*इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा अपने शिक्षको प्राचार्य रवि शर्मा , व्याख्यातागण सी एल एनेश्वरी हरीश दीवान दुर्गेश नंदनी प्रकाश,लायक सिंह डहरिया,बबिता लहरे,तारकेश्वर डड़सेना,अंजू देशमुख,पुनेश्वर साहू सौरभ साहू  शुभकामनाएँ देते हुए श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।*

 *इस अवसर पर इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस अमर रहे कि भी नारे बुलंद किए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads