अद्योगिक क्षेत्र मे दर्दनाक हादसा एक कि मौत, नहीं थम रहा, क्षेत्र मे फैक्ट्रीयों मे हादसा, आखिर कब रुकेगी मौतो का खेल, कब जागेगी, जिम्मेदार लोग
-अद्योगिक क्षेत्र मे दर्दनाक हादसा एक कि मौत, नहीं थम रहा, क्षेत्र मे फैक्ट्रीयों मे हादसा, आखिर कब रुकेगी मौतो का खेल, कब जागेगी, जिम्मेदार लोग
-सुरेन्द्र जैन/धरसीवा
-उरला सिलतरा की ओधोगिक इकाइयों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं अब उरक्ला की ग्रेविटी फेरस प्राइवेट लिमिटेड में भट्टी ब्लॉस्ट होने से एक क्रेन आपरेटर की दर्दनाक मौत की खबर है.....उरला ओधोगिक क्षेत्र में स्थित ग्रेविटी फेक्ट्री में ये दर्दनाक हादसा बीती रात हुआ मृतक कुलदीप गुप्ता फेक्ट्री में क्रैन आपरेटर था बीती रात वह क्रैन आपरेट कर रहा था तभी अचानक भट्टी ब्लॉस्ट हुई और वह बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गयी.....घटना में कितने श्रमिक हताहत हुए इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है....उरला पुलिस मामले की जांच कर रही है .....मृतक कुलदीप का अभी रायपुर के मेकाहारा में पोस्ट मार्डम किया जा रहा है...