*ग्राम पंचायत कुहेरा में संपन्न हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ग्राम पंचायत कुहेरा में संपन्न हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक*

 *ग्राम पंचायत कुहेरा में संपन्न हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक*



नवा रायपुर 

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए आयोजित छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के तहत आज दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत कुहेरा में राजीव युवा मितान क्लब स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक संपन्न हुआ।।



राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अजीत कोसले ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन पारंपरिक खेलों को संरक्षित करने तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को स्थान दिलाने के लिए किया जा रहा है इसी तरह आज ग्राम पंचायत कुहेरा में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन किया गया था जिसमें हमारी परंपराओं के अनुरूप 14 पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिए, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजन के पश्चात राज्य गीत "अरपा पैरी के धार" का गान कर प्रारंभ किए और समस्त विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।।



इस दौरान ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि धनेश्वर बंजारे, ग्राम पंचायत के सचिव शिव बंजारे, युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा के अध्यक्ष शुभाषू साहू, युवा मितान क्लब ग्राम कुहेरा के अध्यक्ष अजीत कोसले, माध्यमिक शाला के शाला विकास समिति अध्यक्ष प्रेमलाल कोसले, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठन कमलेश ध्रुव, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सतीश साहू, के वरिष्ठ नागरीक श्रवण साहू, दीनदयाल साहू राजीव युवा मितान क्लब के उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य, ग्राम के समस्त नागरिक, छात्र एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads