छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने गिल्ली डंडा पिट्ठू ओर कबड्डी खेल का शुभारंभ करते हुए जब बचपन की यादों में खोंई तो क्या याद किया जाने...?? - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने गिल्ली डंडा पिट्ठू ओर कबड्डी खेल का शुभारंभ करते हुए जब बचपन की यादों में खोंई तो क्या याद किया जाने...??

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने  गिल्ली डंडा पिट्ठू ओर कबड्डी खेल का शुभारंभ करते हुए जब बचपन की यादों में खोंई तो क्या याद किया जाने...??




    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

  बचपन बचपन होता है उम्र भले पचपन क्यों न हो जाये लेक़ीन बचपन की यादें कभी भुलाई नहीं जा सकती कुछ ऐंसा ही देखने को मिला ग्राम ख़ौना में जहां छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ में क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा अपनी बचपन की यादों में खो गईं।

    यदि हम बात करें बचपन की तो बचपन न तो अमीर होता है न गरीब बचपन तो बच्चो का दोस्तो के साथ ओर बच्चियों का उनकी सहेलियों के साथ हंसते खेलते खेल कूद की अमीरी के बीच गुजरता है ओर बचपन की वह मीठी यादें जीवन पर्यंत याद रहती हैं इंसान किंतना ही बड़ा क्यों न हो जाये जब भी कभी अवसर आता है वह बचपन की यादों में खो जाता है ठीक उसी तरह जैंसे शनिवार को  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जब गिल्ली डंडा पिट्ठू ओर कबड्डी खेली तो वह अपने बचपन की यादों में खो गई।

     राज्य की भुपेश सरकार इन दिनों गांव गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन करा रही है धरसीवा क्षेत्र के भी गाँव गाँव मे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम मची है शनिवार को ग्राम पंचायत खौना में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने  गिल्ली डंडा पिट्ठू ओर कबड्डी खेल का शुभारंभ करते हुए स्वयं भी कुछ समय खेलकर खेल का आनंद लिया इस दौरान उन्हें खेलता देख मैदान में मौजूद खिलाड़ियों दर्शकों में भी भारी उत्साह देखा गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads