महिला मोर्चा ने घेरा मंत्री कार्यालय, युवा मोर्चा ने फूंका भूपेश सरकार का पुतला
महिला मोर्चा ने घेरा मंत्री कार्यालय, युवा मोर्चा ने फूंका भूपेश सरकार का पुतला
आरंग
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया भारतीय जनता पार्टी आरंग विधानसभा के द्वारा प्रदेश संगठन के निर्देश पर महतारी हुंकार रैली बिलासपुर की तैयारी हेतु एवं छत्तीसगढ़ सरकार के वादा खिलाफी, शराबबंदी, महिला सुरक्षा को लेकर स्थानीय विधायक कार्यालय घेराव साथ ही प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार का पुतला दहन को लेकर कर्मा माता भवन मे विधानसभा स्तरीय महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा की बैठक आहूत की गयी, जिसमे हर बूथ से महिला मोर्चा को महिलाओं को बिलासपुर लेकर जाने की रणनीति बनायी गयी, जिस हेतु प्रभारियों की सूची तैयार की गयी है ,बैठक को रायपुर जिला ग्रामीण के प्रभारी एवं मस्तूरी विधायक डाॅ कृष्ण मूर्ति बांधी, रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बाबी कश्यप,आरंग प्रभारी अनिल पांडे, पूर्व विधायक संजय ढीढी , जिला महामंत्री श्याम नारंग, प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा किरण बघेल, प्रदेश नशामुक्ति अभियान प्रभारी वेदराम मनहरे , जिलाध्यक्ष सोना वर्मा मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली, लखन लाल साहू, कृष्ण कुमार वर्मा ने संबोधित किया । सभी ने एक स्वर मे भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा की झूठ और लोक लुभावने वादे करके छल करके आयी ये सरकार आज जनता के सामने बेनकाब हो गयी है, छत्तीसगढ़ मे आज कोई भी सुरक्षित नहीं है, यह अपराधगढ़ बनता जा रहा है, जगह जगह नशे का कारोबार, जुआ, सट्टा, अवैध कारोबार फल-फूल रहे, रोजगार के नाम पर जो मजाक छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं के साथ कर रही है उसका जवाब पूरे प्रदेश की जनता देगी, चारो ओर हताशा - निराशा का माहौल, प्रदेश का हर वर्ग आज दु:खी है चाहे वो जवान हो किसान हो, महिला हो सियान हो, व्यवसायी हो या कर्मचारी सभी अपने को ठगा महसूस कर रहे है, आने वाले समय मे हम सबको अपनी जवाबदेही तय करके इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकना है और पुनः एक खुशहाल समृद्ध छत्तीसगढ़ को स्थापित करने का संकल्प लेकर हम सभी बूथ स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संकल्पित होकर इस हेतु जुट जाना होगा । बैठक के बाद भाजयुमो एवं महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में कर्मा चौक से मंत्री कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए नारा लगाते हूए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शराबबंदी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दो को लेकर मंत्री कार्यालय का घेराव किया, साथ ही लचर कानून व्यवस्था को लेकर भाजयुमो ने भूपेश बघेल सरकार का पुतला फूंका ।इस अवसर पर प्रमुख रुप से कृष्णकुमार भारद्वाज , राजेन्द्र चंद्राकर ,ध्रुव मिर्धा ,सालिक साहू ,आशीष शर्मा,राजेश साहू, मंडल महामंत्री द्वय देवनाथ साहू, चम्मन लाल साहू, अशोक चंद्राकर, संदीप जैन,शेखर साहू ,गणेश साहू ,चंद्रकुमार पाटिल, बेदराम खूंटे , बरातू कुर्रे ,पूनम चंद साहू, नरेंद्र लोधी,सूरज लोधी, शंकर जलक्षत्री, दिनेश चंद्राकर ,पंकज शुक्ला, रामजी वर्मा,अनिल सोनवानी , सविता चंद्राकर , ललिता वर्मा ,सीमा लोधी, शकुन बंजारे ,श्रद्धासुमन महेश्वरी,पद्मनी साहू ,काजल घृतलहरे ,सरला वर्मा , आशा साहू , बसंती चंद्राकर ,शांता भारती ,लीला ध्रुव ,रूखमणी ढीढी, सुशील जलक्षत्री ,विक्रम परमार, अविनाश साहू , संजय जलक्षत्री , सूरज साहू , साकेत चंद्राकर ,पुर्णेंद्र मिर्धा ,आलोक गुप्ता , नीरज चंद्राकर , चेतन साहू , रितेश साहू , भूपेश साहू , खुलेश साहू ,खिलेश धुरंधर , चंद्रशेखर साहू, फग्गु यादव,नेम साहू, विक्रांत सोनकर, खूबचंद साहू, संतोष चंद्राकर,भूषण साहू ,ओमकार साहू, ,राकेश सोनकर ,तुलाराम साहू , विक्रम परमार ,सतीश सोनकर , वेदप्रकाश देवांगन , महेंद्र ठाकुर , पुलस्त साहू ,रवि चंद्राकर ,तोरण साहू ,मिथलेश साहू , वेद चंद्राकर ,सुशील साहू ,अभिषेक शर्मा चेतन टंडन ,योगेश साहू ,पूनम साहू , विष्णु यादव ,लक्ष्मीकांत तिवारी ,हुलाश वर्मा ,मिथलेश पटेल ,सुनील सोनवानी ,सुनील साहू ,तुकेश्वर साहू ,राजेश साहू ,श्रीकांत बंजारे ,सोमेश निर्मलकर ,टोलेंद्र साहू ,टिकेश साहू,राघवेंद्र मानिकपुरी ,शुभम यादव ,सत्यम यादव एवं बड़ी संख्या मे पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मिलित हुये ।