*"फेडरेशन ऑफ़ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (FIPB) द्वारा कोरबा में ब्यूटी सेमिनार का किया गया सफल आयोजन"* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*"फेडरेशन ऑफ़ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (FIPB) द्वारा कोरबा में ब्यूटी सेमिनार का किया गया सफल आयोजन"*

 *"फेडरेशन ऑफ़ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (FIPB) द्वारा कोरबा में ब्यूटी सेमिनार का किया गया सफल आयोजन"*



*ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (FIPB) द्वारा ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं को दिए गए मॉर्डन मेकअप टिप्स* 


*कोरबा

 छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने तथा ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं एवं युवतियों को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से "फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एण्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) की कोरबा जिला इकाई द्वारा अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन "तेजस्विनी" के सहयोग से दिनाँक 14 अक्टूबर 2022 को हॉटल टॉप एन टाउन कोरबा में मॉर्डन मेकअप टिप्स पर आधारित एक दिवसीय ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार एवं नवदुर्गा मेकअप कॉम्पिटिशन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।*





*फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO)द्वारा आयोजित एक दिवसीय ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार में ब्यूटी एक्सपर्ट जया कोसले रायगढ़ तथा हेयर आर्टिस्ट चन्दा पटेल कोरबा द्वारा  ब्यूटी पार्लर संचालनकर्ताओं सहित ब्यूटी इंडस्ट्रीज,फ़ैशन वर्ल्ड से जुड़ी हुई  महिलाओं एवं युवतियों को मॉर्डन मेकअप टिप्स तथा मोर्डनाइज हेयर स्टाइल के टिप्स दिए गए ।* 




*इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन द्वारा ब्राइडल मेकअप एवं नवदुर्गा मेकअप कॉम्पिटिशन आयोजित की गई जिसमें मेकअप आर्टिस्ट महिलाओं ने अपने मॉडल्स के साथ अपने टेलेंट और हुनर का प्रदर्शन किया। ब्राइडल मेकअप कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान आरती आदित्य, द्वितीय स्थान शाहीन परवीन, रेनु सोनी , तृतीय स्थान अलका कुर्रे, लवली महन्त ने प्राप्त किया । विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और पुरस्कार प्रदान किए गए ।*


*कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, गोपाल शर्मा, तेजस्विनी की प्रदेश संयोजिका दीपक भास्कर, एफआईपीबी बिलासपुर की जिला संयोजिका पिंकी हेड़ाऊ, जांजगीर की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा, तेजस्विनी की कोरबा जिला संयोजिका पुष्पा सिंह, सह संयोजिका आंचल सिंह, अभनपुर इकाई की संयोजिका सुशीला ठाकुर, सह संयोजिका अंजली कोसरे,यमुना प्रधान, डॉ.रितेश सुनहरे, दामिनी साहू, अंजना सिंह, सावी, शकुन गुरुम, सुलोचना पटेल, मनीषा राखंडे , कोरबा जिला संयोजिका आरती कल्लेट, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमला साहू , जिला सह संयोजिका पूजा शर्मा द्वारा सेमिनार का शुभारंभ किया गया ।*

*कार्यक्रम को सफल बनाने में फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन की जिला कार्यकारिणी सदस्य दिव्या राठौर, अमृता महन्त, आशा लक्ष्में, शशिकला सोनी, रजनी यादव, अनिता कश्यप, गौरी शंकर साहू, अनिता राठौर, नाज़नीन, दीपा लामा, सुजाता सहित अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया। कोरबा में एक दिवसीय ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार का सफल आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन की जिला संयोजिका आरती कल्लेट, प्रदेश सदस्य कमला साहू, जिला सह संयोजिका पूजा शर्मा, दिव्या राठौर, अमृता महन्त के द्वारा किए गया। कार्यक्रम में कोरबा जिला सहित अन्य जिले और शहरों से बड़ी संख्या में आई हुई ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र से जुड़ी हुई महिलाएं, युवा छात्राएं एवं मेकअप आर्टिस्ट उपस्थित थी ।*


*कार्यक्रम में जिला संयोजिका आरती कल्लेट ने बताया कि नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा, स्ट्रॉन्ग पर्सनल आइडेंटिटी, आत्मनिर्भरता,रोज़गार, आर्थिक स्वावलंबन, पात्र हितग्राही को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ , पात्र हितग्राही को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं का लाभ, लीगल एडवाइज़ , ब्यूटी एजुकेशन, एडवांस मॉर्डनाइज ट्रेनिंग सहित एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ राज्य तथा भारत के सभी राज्यों में "फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन"(FIPB) एन्ड "ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन" (AIBPO) का गठन चरणबद्ध रूप से किया जा रहा हैं। जिसमें ब्यूटी पार्लर,ब्यूटी सैलून, स्पा पार्लर,ब्यूटी इंडस्ट्रीज़,फ़ैशन वर्ल्ड , फ़ैशन बुटिक्स,फ़ैशन डिज़ाइनर,ज्वेलरी डिज़ाइनिंग,मॉडलिंग,म्यूज़िक वर्ल्ड आदि क्षेत्रों से जुड़ी हुई समर्थ एवं सशक्त महिलाएं ,यंग टैलेंटेड युवतियों को सदस्यता अभियान संचालित करके मैंबर्स के रुप सम्मिलित किया जा रहा हैं । जिला संयोजिका आरती कल्लेट एवं प्रदेश सदस्य कमला साहू ने बताया कि शीघ्र ही कोरबा में यंग ब्यूटी टेलेंट तथा स्थानीय प्रतिभाओं को प्रमोट करने के लिये , उन्हें एक मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये ब्यूटी कॉन्टेस्ट,फ़ैशन शो,डान्स,म्यूज़िकल शो,छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवशाली बहुरंगीय कला, संस्कृति तथा हमारे देश के अन्य राज्यों की गौरवशाली कला, संस्कृति पर आधारित मल्टी कलरफ़ुल प्रोग्राम आयोजित की जावेगी ।*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads