भारत 24 के शिखर सम्मान में सीएम भूपेश बघेल ने किया कवि ईश्वर साहू 'बंधी' का सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भारत 24 के शिखर सम्मान में सीएम भूपेश बघेल ने किया कवि ईश्वर साहू 'बंधी' का सम्मान

 भारत 24 के शिखर सम्मान में सीएम भूपेश बघेल ने किया कवि ईश्वर साहू 'बंधी' का सम्मान



रायपुर

 छत्तीसगढ़ प्रतिभाओं की जननी है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं को जन्म दिया, वे प्रतिभाएं आज कहीं न कहीं संपूर्ण भारत में व विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रही है। पूरे भारत में छत्तीसगढ़ ही मात्र एक ऐसा राज्य है, जिसे यहां के छत्तीसगढ़िया अपने राज्य को "महतारी" की संज्ञा दी देते हैं। उसी कड़ी में "छत्तीसगढ़ महतारी" को परिकल्पित कर छायाचित्र में सहेजने का काम ईश्वर साहू 'बंधी' के द्वारा किया गया है।



ईश्वर साहू 'बंधी' एक लेखक, गीतकार, गायक व छत्तीसगढ़ी पंचाग कैलेण्डर बछर के जनक और न जाने कितनी प्रतिभाओं का समावेश उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ है। उन्होंने अपनी इन्हीं प्रतिभाओं के चलते छत्तीसगढ़ महतारी की कल्पना कर उन्हें छायाचित्र के रूप में ढालने का काम किया है, जिस छायाचित्र को छत्तीसगढ़ सरकार तक ने अपना लिया व कार्यालयीन प्रयोग हेतु उपयोग में लाने आदेश पारित कर दिया 21 नवम्बर 2022 को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल भारत 24 के द्वारा शिखर सम्मान आयोजित किया गया जिनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के डिजाइन करने के लिए ईश्वर साहू 'बंधी' को सम्मानित किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads