आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
राज्य स्तरीय महाविद्यालिन पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में यह टीम रही विजयी
सोमवार, 14 नवंबर 2022
Edit
राज्य स्तरीय महाविद्यालिन पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में यह टीम रही विजयी
आरंग
तखतपुर,मुंगेली में आयोजित राज्य स्तरीय महाविद्यालिन पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में रायपुर सेक्टर की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में राजनांदगाव सेक्टर को 21-14 और सेमी फाइनल में दुर्ग सेक्टर को 17-14 और फाइनल में कोरबा सेक्टर को 21-15 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया.पुरे प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर उत्तम साहू 25 अंक,बेस्ट डिफेंडर अनंत भोई 12 अंक,बेस्ट अराउंड राहुल 15 अंक रहे
.रायपुर सेक्टर के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.रायपुर सेक्टर टीम कोच अमन साहू और सभी खिलाडियों को आरंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एन.शर्मा,वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी रामानंद यदु,प्रमोद मेने,प्यारेलाल साहू,रीना ध्रुव ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
Previous article
Next article