आखिर बोर्ड लगाकर क्या संदेश देना है, जहाँ पर बोर्ड लगा वहा ही गंदगी,आखिर कार्यवाही क्यों नहीं...??? जनप्रतिनिधियों की अनदेखी जनता के लिए बना मुशीबत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आखिर बोर्ड लगाकर क्या संदेश देना है, जहाँ पर बोर्ड लगा वहा ही गंदगी,आखिर कार्यवाही क्यों नहीं...??? जनप्रतिनिधियों की अनदेखी जनता के लिए बना मुशीबत

 आखिर बोर्ड लगाकर क्या संदेश देना है, जहाँ पर बोर्ड लगा वहा ही गंदगी,आखिर कार्यवाही क्यों नहीं...??? जनप्रतिनिधियों की अनदेखी जनता के लिए बना मुशीबत 



राजिम

स्वक्षता के लिए सरकार लगातार मुहीम चलाये जा रहे है उसमे ग्रामीण क्षेत्रो मे पंचायत को विशेष जिम्मेदारी दिए है साथ ही सड़क व सामूहिक स्थल पर गंदगी फैलाना दंडित के पात्र है. पर गरियाबंद जिले के पाण्डुका मे यह क्या देखा...???



गरियाबंद जिले के पाण्डुका मे ग्राम पंचायत द्वारा जनता और राहगीरों को स्वक्षता का संदेश दिया जा रहा है पर, जहाँ संदेश वही गंदगी व कचरा फेके जा रहे है और आखिर कार्यवाही कब और कौन करेगा की लिखत तक ही सिमित है...???



पाण्डुका के सड़क के समीप ही कचरे फेके जा रहें है जो राहगीरों के लिए बहुत ही दिग्गत तब होता है ज़ब हवा व तूफान चलता है तो राहगीरों के कपड़ो व शरीरो  से यह कचरा व मुर्गीयो के पँख चिपक जाते है पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की अनदेखी लोगो के लिए बना मुशीबत।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads