क्षेत्रीय खबरे
क्षेत्रीय खबरें
25 पुलिस अफसरों की पदोन्नति,17 थाना निरीक्षक बने डीएस
मंगलवार, 29 नवंबर 2022
Edit
25 पुलिस अफसरों की पदोन्नति,17 थाना निरीक्षक बने डीएसपी
रायपुर
25 पुलिस अफसरों की पदोन्नति,डीएसपी बनाये गये 17 निरीक्षक , 8 कंपनी कमांडरों के कंधों पर भी सहायक सेनानी की रैंक।
छत्तीसगढ़ पुलिस में निरीक्षक और कंपनी कमांडर स्तर के 25 अफसरों को पदोन्नति दी गई है । इनमें से राज्य पुलिस में तैनात 17 निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक डीएसपी बनाया गया है । वहीं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 8 कंपनी कमांडरों को पदोन्नत कर सहायक सेनानी की रैंक दी गई है । इसके लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक को आयोजित हुई थी । समिति की सिफारिशों के आधार पर गृह विभाग ने अफसरों की पदोन्नति का यह आदेश जारी किया है ।
Previous article
Next article