*बाल दिवस के अवसर पर सृजन आनन्द मेला का होगा आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बाल दिवस के अवसर पर सृजन आनन्द मेला का होगा आयोजन*

 *बाल दिवस के अवसर पर सृजन आनन्द मेला का होगा आयोजन*



आरंग 

स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में बाल दिवस के शुभ अवसर पर 14 नवंबर दिन सोमवार को *सृजन आनंद मेला* का आयोजन बच्चों के द्वारा किया जा रहा है जहां 40 से अधिक स्टॉल में विभिन्न व्यंजनों के स्वाद का आनंद ले सकते हैं जिनमें अंकुरित चना, इमली लाटा, वेज बिरयानी, ब्रेड, गुपचुप, ग्रीन चाट,समोसा चाट, इडली ,नड्डा रोल, चमचम , सांभर बड़ा, मोमोस, आइसक्रीम, शेवपुरी, गुलाब जामुन ,सैंडविच, चाइनीस पास्ता, चाइनीस पकोड़ा, अंकुरित भेल, खस्ता चाट, चाय, कोल्ड कॉफी, दही बड़ा, भेल, अईरस, बोबरा ,फरा, चीला ,साबूदाना बड़ा, चाऊमीन, कस्टर्ड व मीठा पान विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगा। जिसके लिए टिकट काउंटर से टिकट लेने पर ही सामग्री प्राप्त होगी, प्रत्येक सामग्री का मूल्य ₹10 निर्धारित किया गया है ।विद्यालय की प्राचार्य व प्रबंध समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पालकों सहित गणमान्य नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads