प्रोफेसर टी.एस. सोनवानी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गोहरा पदर एवं जिला अधिकारी एनएसएस गरियाबंद जिला नेअपने सतत भागीरथ प्रयास से जनसेवा के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना को आदिवासी और पिछड़े क्षेत्र में नई पहचान दिलाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रोफेसर टी.एस. सोनवानी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गोहरा पदर एवं जिला अधिकारी एनएसएस गरियाबंद जिला नेअपने सतत भागीरथ प्रयास से जनसेवा के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना को आदिवासी और पिछड़े क्षेत्र में नई पहचान दिलाई

 प्रोफेसर टी.एस. सोनवानी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गोहरा पदर एवं जिला अधिकारी एनएसएस गरियाबंद जिला नेअपने सतत भागीरथ प्रयास से जनसेवा के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना को आदिवासी और पिछड़े क्षेत्र में नई पहचान दिलाई



वैक्सीनेशन के अभियान में समस्त वॉलिंटियर कॉलेज स्टाफ, एनजीओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम



गोहरा पदर 

भगवत गीता में एक कालजई श्लोक है- कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन -कृष्ण ने गीता उपदेश में अर्जुन से कहा था -हे पार्थ इंसान को कर्म करते रहना चाहिए फल की इच्छा नहीं करना चाहिए वह मुझ पर छोड़ दो। इसी को अपने जीवन में अंगीकार कर लिए हैं हंसमुख -जिंदादिल- कर्मठ शासकीय महाविद्यालय गोहरा पदर के प्राचार्य एवं गरियाबंद जिला एनएसएस जिलाधिकारी टी एस सोनवानी सीमित स्टाफ सीमित संसाधन के बावजूद महाविद्यालय शिक्षा और साथ में राष्ट्रीय सेवा योजना का हर कदम हर जगह जाकर लोगों को सहयोग करना सबसे बड़ी बात यह है इनकी एक आवाज में जितने विद्यार्थी हैं कॉलेज के इकट्ठा हो जाते हैं और तन मन से कार्य करते हैं यह सब विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने तथाकथित कॉलेज कैंपस में काफी समय बिताकर देखा है सोनवानी जी 57 साल के बुजुर्ग नहीं ,काम के मामले में 17 साल के युवा है।

पूरे कॉलेज विद्यार्थी और कॉलेज स्टाफ की एक ही तमन्ना अपनी बिल्डिंग और खेल का मैदान हो.... यहां यह बता देना जरूरी है कॉलेज, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चंद् कमरों में लगता है सुबह कॉलेज की पारी और दोपहर में स्कूल, बैठने की जगह नहीं कॉलेज में जाकर देखने पर विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर को महसूस हुआ  पढ़ाई व्यवस्था -बैठना और अन्य  जुगाड़ करना कोई सोनवानी जी से सीखे, छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को इंतजार है कब तक शासन प्रशासन इस ओर सुधि लेता है सोनवानी  जी ने बताया बिल्डिंग और अन्य सुविधा हेतु , सारी कार्यवाही कर चुके हैं जिसने जहां कहा -वहां जाकर उन्होंने अपनी व्यथा बताई ढेरों पत्राचार हो चुका बाकी अब शासन को करना हैल



राष्ट्रीय सेवा योजना मेरे जीवन का अमृत मिशन.... अब हम बात करते हैं एनएसएस की  तो सोनवानी जी एनएस एस को अपने जीवन का अमृत मिशन मानते हैं शासन द्वारा कई अवार्ड मिल चुका है इसके साथ छात्र-छात्राओं से मित्रवत व्यवहार करते हुए काफी सारे काम किए हैं दिनांक 23 नवंबर 2022 को  कॉलेज केंपस मे कोविड-19 के प्रथम और द्वितीय डोज जो छूट गए हैं उनके लिए और बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग कॉलेज स्टाफ ,एनएसएस के वॉलिंटियर, एनजीओ के सहयोग से शानदार शिविर का आयोजन किया जिसमें 40 लोगों को कोविड-19 का डोज लगाया गया जबकि आमतौर पर देखा जाए तो यह अभियान लोगों के दिमाग से उतर चुका है लेकिन सोनवानी जी ने इस क्षेत्र में काम कर वर्ष 2020 -21 की शासन की युद्ध स्तर की तैयारी की याद दिला दिए। उपरोक्त वैक्सीनेशन के कार्य में एनजीओ कुलेश्वर पटेल, स्वास्थ्य विभाग की महिला टीम शर्मा मैम, निषाद मैम महाविद्यालय स्टाफ के व्याख्याता सनत कुमार, महेंद्र कुमार, गुलशन यदु, फाल्गुन नागेश कार्यालय लिपिक एवं नवीन कुमार कार्यालय सहायक के साथ सबसे महती भूमिका वाले जांबाज  एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं कॉलेज स्टूडेंट पैलेस पिस्दा, मोहन ,पूर्वांचल ,प्रियंका ,पूनम, तानिया, किशन सोनवानी ,नरेश कुमार सहित पूरे स्टूडेंट और कालेज स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।।।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads