आरंग भाजपा रायपुर ग्रामीण द्वारा मृतक बुधराम सोनकर आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
आरंग भाजपा रायपुर ग्रामीण द्वारा मृतक बुधराम सोनकर आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
आरंग
आरंग भाजपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा पुलिस अधीक्षक रायपुर के नाम आरंग एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमे भाजपा ने मांग किया है कि मृतक द्वारा सुसाइड नोट मे जिन लोगो का जिक्र किया गया है उसमे तीन आरोपी को जेल भेजा गया है पर उसमे मृतक द्वारा आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम का स्पष्ट नाम होने के साथ ही सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी द्वारा दबाव जिनके द्वारा बनाया गया उनका स्पष्ट उल्लेख करके दोनो को भी आरोपी बनाने की मांग किया गया हैं ।
इस अवसर पर रायपुर जिला ग्रामीण के जिला महामंत्री श्याम कुमार नारंग, आरंग विधानसभा प्रभारी अनिल पांडेय,महिला नेत्री किरण बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज, राजेन्द्र चंद्राकर,सालिक साहू,ध्रुव कुमार मिर्धा, राजेश साहू,मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली, महामंत्री द्वय देवनाथ साहू, चम्मन लाल साहू,अशोक चंद्राकर,वरिष्ठ डाॅ संदीप जैन, गणेश साहू, चंद्रशेखर साहू, जनपद सभापति अनिल सोनवानी , सूरज शर्मा, बेदराम खुंटे,पंकज शुक्ला, शंकर जलक्षत्री, नरेंद्र लोधी,होरीलाल लोधी, पद्मनी साहू, दिलीप जलक्षत्री, सूरज साहू,संजय जलक्षत्री,विक्की साहू खिलेश धुरंधर, सतीश सोनकर,राकेश सोनकर,विक्रम परमार,मुरली चंद्राकर, नरसिंह बंजारे मनोज तम्बोली,आलोक गुप्ता,खुबचंद साहू,बलराम साहू, विष्णु यादव, सतीश जलक्षत्री गोलू कड़रा एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।