आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..27-12-2022*..🎋
✍🏻अभिमान की ताकत महान व्यक्ति को भी शैतान बना देती है, और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी महान बना देती है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻एक व्यक्ति बनकर जीना महत्वपूर्ण नहीं है अपितु एक व्यक्तित्व बनकर जीना अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि व्यक्ति तो समाप्त हो जाता है लेकिन व्यक्तित्व सदैव जीवित रहता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*हमारी जिंदगी में ईश्वर हमें कुछ क्षण ऐसे देता है वो क्षण हमारे लिए*
*स्वर्णिम क्षण होता है।*
*जब हम दिल से प्रार्थना करते हैं तो वो कुछ क्षण के लिए हम अपने आपके आनंद में इतने मस्त हो जाते हैं कि लगता है कि आत्मा और परमात्मा एकाकार हो गया*
*न संसार की कोई खबर रहती, न तन की कोई खबर नहीं रहती*
*तब ये सारा जगत उस परमात्मा का विराट रूप लगने लगता है।*
*इसलिए* *अपने मन को शुद्ध करके, शुद्ध मन से ईश्वर में मन लगाओ*
*उसमें मन शुद्ध होकर ही मिलेगा।*
*आपके पास सबसे महँगी चीज़ *"आपकी सोच है"*
🪷 *ओम शान्ति*🙏