*देखे वीडियो ----उग्र हुए शिवसैनिक पठान फ़िल्म में भगवा के अपमान को लेकर अभनपुर में निकाला शव यात्रा*
*देखे वीडियो -----उग्र हुए शिवसैनिक पठान फ़िल्म में भगवा के अपमान को लेकर अभनपुर में निकाला शव यात्रा*
*अभनपुर बस स्टेशन में फूंका शाहरुख खान का पुतला*
देखे वीडियो
अभनपुर
छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेश पर छत्तीसगढ़ के शिवसैनिको ने 50से ज्यादा जगह पर पठान फ़िल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन कर शाहरुख खान के पुतला दहन किया उसी कड़ी में आज शिवसेना प्रदेश सचिव एच एन पालीवार जी के उपस्थिती में व शिवसेना जिला सचिव प्रफुल्ल साहू के निर्देशानुसार आज मंगलवार को अभनपुर विधानसभा के शिवसेना अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना),व अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू के नेतृत्व में शिवसैनिको ने शाहरूख खान की फिल्म पठान का विरोध करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। अभनपुर के बस स्टेशन पर पठान फ़िल्म में भगवा के अपमान का व बेशर्म रंग गाने के विरोध में फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के पोस्टरों पर कालिख पोतकर अश्लील चित्रों की होली जलाई साथ ही शाहरुख खान के पुतला के शव यात्रा निकालकर अभनपुर बस स्टेशन में दहन किया गया सिनेमाघरों में फिल्म पठान लगने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी शिवसेना अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने पठान फ़िल्म के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पठान फिल्म में अर्द्धनग्न कपड़े पहनकर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की विकनी पहनकर हिन्दू सनातन धर्म का अपमान किया है। और शिवसेना के अभनपुर विधान सभा अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पठान फ़िल्म से भगवा रंग और बेशर्म गाना को नही हटाया जाता तब तक हमारा विरोध प्रर्दशन लगातार जारी रहेगा और आने वाले समय मे अभनपुर विधानसभा में जगह जगह पुतला दहन कर पठान फ़िल्म का विरोध करेंगे अगर फ़िल्म से भगवा रंग को आपत्तिजनक दिखाया गया उसको और बेशर्म रंग के गांना को हटाया नही गया तो शिवसेना रायपुर जिले के किसी भी सिनेमा घर में पठान फिल्म नहीं लगने देंगे। विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन करते समय मुख्य रूप से एच एन पालीवार शिवसेना प्रदेश महासचिव, प्रफुल्ल साहू शिवसेना जिलासचिव रायपुर, बल्लू जांगड़े,भारतीय कामगार सेना जिलाउपाध्यक्ष रायपुर, रविकांत तारक(सोनु दिवाना) अध्यक्ष शिवसेना अभनपुर विधानसभा, त्रिलोकी साहू शिवसेना उपाध्यक्ष अभनपुर विधानसभा, पुनाराम टंडन उपाध्यक्ष शिवसेना अभनपुर विधानसभा, दिवाकर साहू,शिवसेना सचिव अभनपुर विधानसभा, जिवेंन दास बैंस सहसचिव अभनपुर विधानसभा, सागर साहू शिवसेना शोशल मीडिया प्रभारी, अंजित तारक, आशीष साहू, प्रशान्त साहू, टेमन तारक, कारण तारक, लक्ष्मण तारक, कुबरे साहू, गुलशन निर्मलकर, कामता साहू, लक्ष्मीकांत तारक, सागर डांडेकर, दीपक साहू, हेमंत बंजारे, पुरुषोत्तम साहू, चेतन साहू, हीरामणि यादव, संदीप धीवर, कोमल साहू, ऋषभ बैंस,राहुल बैंस व बड़ी संख्या में शिवसेना के पधादिकारीगण मौजूद थे।