*नवापारा नगर में ब्राइडल शो का होटल संस्कार में हुआ आयोजन,युवतियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नवापारा नगर में ब्राइडल शो का होटल संस्कार में हुआ आयोजन,युवतियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*

 *नवापारा नगर में ब्राइडल शो का  होटल संस्कार में हुआ आयोजन,युवतियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर लिया *



नवापारा (राजिम )

 नवापारा नगर के रायपुर रोड स्थित होटल संस्कार में वेद आभा कंपनी के तत्वावधान में मंगलवार 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5:00 बजे तक ब्राइडल शो का आयोजन हुआ. जहाँ ब्राइडल रैंप वाक, फोटो मीडिया व मेहंदी कम्पटीशन का आयोजन संपन्न हुआ.।




इस अवसर पर प्रतिभागियों ने बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर के रूप में प्रसिद्ध इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अमित कुमार धुरिया उपस्थित थे। आयोजन से जुड़े पूजा सायरानी, ईश्वर सेन, मनोज सेन व विजय सेन ने कार्यक्रम का उदेश्य जाहिर करते हुए बताया कि नवापारा सहित अंचल के ब्यूटी पार्लर, सेलून सहित इन क्षेत्रो में रूचि रखने वाली के लिए मददगार साबित होगा, उनमे छुपे टैलेंट को नई ऊचाई मिलेगी . इस आयोजन में प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया ने  सभी को सेमिनार के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। नगर में ऐसे आयोजन पहली बार हुआ। इस आयोजन में आयोजकों में काफी उत्साह देखा गया। इस क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं व युवतियों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए इसकी काफी सराहना की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads