*मदिराप्रेमियो सावधान* *भूलकर भी मदिरा पीकर नही चलाना वाहन वरना जाओगे जेल*
*मदिराप्रेमियो सावधान* *भूलकर भी मदिरा पीकर नही चलाना वाहन वरना जाओगे जेल*
*मदिरा प्रेमियो पर यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवा
यदि आप मदिरा प्रेमी हैं तो सावधान हो जाइए क्योकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने अब यातायात पुलिस ने कमर कस ली है यदि मदिरापान कर तुमने भूलकर भी वाहन चलाया तो सीधे जेल की हवा खाने व दस हजार का जुर्माना ठुकवाने तैयार रहें बीते दो दिनों से रायपुर की यातायात पुलिस ने ऐंसे मदिरा प्रेमियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है जो मदिरापान कर वाहन चला रहे थे।
शहर के अलग-अलग मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर शनिवार एवं रविवार दो दिनों के भीतर 23 शराबी वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही कर यातायात पुलिस ने प्रकरण न्यायालय भेजा
*एसएसपी के निर्देशन में शुरू हुई कार्यवाही*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रात्रि के समय शहर मे कुछ उपद्रवी एवं शरारती तत्वों द्वारा नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर शहर की यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता हैं जिनके कारण दूसरे वाहन चालकों में भय व्याप्त रहता है साथ-साथ सड़क दुर्घटना घटित होने की संभावना बढ़ जाती है जिस पर अंकुश लगाने विशेष अभियान शुरू किया गया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के पांच प्रमुख स्थानो
तेलीबांधा थाना के सामने,
सरस्वती नगर थाना के सामने,
पंडरी थाना के सामने,
श्री राम मंदिर के सामने एवं
एनआईटी के सामने
बैरिकेडिंग लगाकर शनिवार एवं रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चला उक्त चेकिंग अभियान में 150 से अधिक संदिग्ध वाहन चालकों की जांच की गई जिसमें 23 वाहन चालक नशे की हालत में पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया
यातायात पुलिस के मुताबिक मदिरापान कर वाहन चलाने वाले उपद्रवी वाहन चालकों पर कानून का भय होना अति आवश्यक है जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रतिदिन शहर के अलग-अलग मार्गों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है नशे की हालत में पाए जाने वाले वाहन चालकों का प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा जा रहा है।न्यायालय द्वारा ऐसे प्रत्येक मामले में ₹10000=00 का अर्थदण्ड दिया जा रहा है ।
*यातायात पुलिस की अपील*
वाहन चालकों से अपील है कि नशे की हालत में वाहन ना चलाएं अपने तथा दूसरों की सुरक्षा व अपनी महत्ता को समझे, शराब पीकर वाहन न चलाएं, जीवन अमूल्य है यूं ही रास्ते में व्यर्थ ना गवाएं थोड़ी सी चूक व असावधानी से जान जा सकती है । कृपया यातायात नियमों का पालन करें, सुगम व सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं।