*आदिवासी विकासखंड नगरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान पाठक हुए सम्मानित*
*आदिवासी विकासखंड नगरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान पाठक हुए सम्मानित*
नगरी/धमतरी
वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला पांडरवाही के प्रधान पाठक रामरतन मरकाम एवं शासकीय माध्यमिक शाला उमरगांव की प्रधान पाठक श्रीमती सरोज प्रधान को जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी बृजेश बाजपेई द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया | उक्त शिक्षको के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय अध्यापन तथा कार्य निष्पादन हेतु सम्मान स्वरुप प्रत्येक शिक्षक को एक हजार रुपये की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान की गयी | विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने प्रधान पाठक श्रीमती सरोज प्रधान एवं प्रधान पाठक रामरतन मरकाम के द्वारा किये गए अनुकरणीय अध्यापन तथा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार पुरस्कार से सम्मानित होने पर विकासखंड खंड शिक्षा परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान किये ।