*विकासखंड स्तरीय विदाई समारोह कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को दी गईं विदाई*
*विकासखंड स्तरीय विदाई समारोह कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को दी गईं विदाई*
कोपरा -पांडुका
- विकासखंड स्तरीय विदाई(सम्मान) समारोह का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक / प्राथ शाला खैरझिटी(फिंगेश्वर)में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपसंचालक करमन खटकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद डी एस चौहान ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम चंद्राकर जिला मिशन समन्वयक, चंद्रशेखर मिश्रा विकास खंड शिक्षा अधिकारी, देवेंद्र बहल, अनिल ध्रुव ए बी ई ओ,विकासखण्ड स्रोत समन्वयक द्वय टिकेन्द्र कुमार यदु,लखन लाल साहू, मुन्नालाल देवदास सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, पीतांबर ध्रुव संकुल प्राचार्य, सरपंच खैरझिटी सियाराम ध्रुव उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित व श्रीफल फोड़कर किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं गुलाल से किया गया इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने कहा कि जीवन में आना जाना लगा रहता है। इंसान जिस जगह पर रहे वहाँ पर उसे अपना कार्य निष्ठा,लगन व ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए। विद्या से बड़ा कोई धन नही है आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। आप सभी इस जिले के बच्चे को अच्छी शिक्षा प्रदान कर डॉक्टर,इंजीनियर एवं वैज्ञानिक बनायें। एक शिक्षक 80000 लोगों को प्रभावित कर सकता है। शिक्षक समाज का दर्पण होता है सभी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक बनने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए चाहे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय को पढ़ाने के पूर्व उनकी तैयारी कर उनके अवधारणा को समझना चाहिए।उन्होंने आगे छात्र छात्राओं को कहा कि आप सभी पढ़ लिखकर घर, परिवार, शाला व जिले का नाम रोशन करें। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान ने कहा कि शिक्षक का नैतिक कर्तव्य की बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ समुदाय को भी जोड़ कर रखे। बच्चे को सिखाते समय कलम के बजाय शीश से लिखना सिखाये ताकि त्रुटि होने पर उसे आसानी से मिटाकर पुनः उसे सही किया सके। सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तक पढने को आना चाहिए। वही पढ़ाई के साथ साथ शाला परिसर स्वच्छ व आकर्षण का केन्द्र हो जिससे प्रभावित होकर पालक और बालक का मन आपके शाला की ओर झुकाव हो सके।निश्चित ही हम सभी को खटकर सर जी का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। श्याम चंद्राकर जिला मिशन समन्वयक ने कहा कि करमन खटकर अनुशासन प्रिय,कर्तव्यनिष्ठ व समय के पाबंद थे। वे शालाओं में निरीक्षण के दौरान एक आदर्श शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाने में जुट जाते थे। बच्चों के प्रति उन्हें काफी लगाव था।आप सभी शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर जिले का नाम रोशन करे। सियाराम ध्रुव सरपंच ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के विकास से गाँव, समाज व राष्ट्र की उन्नति संभव है। वही सरपंच के द्वारा शाला के लिए अतिरिक्त कक्ष की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से किया।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पोर्टल में एंट्री करने के पश्चात कलेक्टर महोदय द्वारा स्वीकृत करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कौशल पर कार्य करने वाले जिले के पांचों विकासखण्ड से आए हुए शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया। वही पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम हेतु छात्रा उमा साहू व छात्र मनेंद्र ध्रुव का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन खुमान सिंह ध्रुव प्राचार्य ने किया। कार्यक्रम के अंत मे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर को शाल,श्रीफल, डायरी,कलम व प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया।वही पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर की मार्गदर्शन में संकुल समन्वयक दिनेश सोनी द्वारा अनोखा नवाचार कर संकुल के सभी शिक्षकों के ड्रेस कोड निर्धारित करने पर उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू,चंद्रिका साहू,जी पी वर्मा,मेघा ठक्कर,संजय एक्का,ओमप्रकाश सिन्हा, प्रदीप मिश्रा,शिक्षक लीलाराम साहू,जागेश्वर गायकवाड़, केशरी कुमारी,केशव साहू,लता सोनी,दिलीप साहू,पार्वती तांडी,मनहरन साहू, जयप्रकाश सिन्हा,उग्रसेन सिदार, दयानंद साहू,शत्रुहन साहू,जागेश्वर साहू, तुलसी ध्रुव,अनुछाँया भोई, अनुसुइया कंवर,लक्ष्मण सोना,हलेश्वरी सोनकर, सुनीता यदु,चैनसिंह दीवान, जी एफ खान, शाला विकास समिति अध्यक्ष नंदलाल ध्रुव, सीताराम ध्रुव,विनोद सिन्हा,गिरीश शर्मा,भागचंद चतुर्वेदी, मोहनी गोस्वामी, लाकेश्वर सोनवानी, मीनाक्षी शर्मा,दीप्ती मिश्रा, विजेता देवानी, पुष्पा शुक्ला, सतीश मालवीय,महेंद्र पंत,नीता सार्वा,प्रतिभा सकरिया, सरिता सहारे,संजय कुटारे, सरोज सेन,सोहेल बेहरा,सुनील अवस्थी,नरगिस कुरैशी,संकुल समन्वयक भुवन यदु, गैदु राम पटेल,सुरेश कुमार गुप्ता,दिनेश कुमार सोनी, पुरानिक राम ध्रुव, जितेंद्र कुमार सोनकर,असीम श्याम हरित, पोषण सोनकर,दुलेश्वर सिन्हा,अनिल मेघवानी,धर्मेंद्र ठाकुर आशीष सेन,डगेश्वर ध्रुव, अनिल सिन्हा, गुलाब साहू, दशरथ वर्मा, सुखेन साहू, रामायण साहू, कमलेश साहू,शिक्षकगण,छात्र छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।