जायसवाल निको स्टील प्लांट सांकरा में चालक की मौत पर बवाल,जमकर किया आक्रोशित परिजनों ने हंगामा,नहीं बनी बात शव रखकर करेंगे प्रदर्शन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जायसवाल निको स्टील प्लांट सांकरा में चालक की मौत पर बवाल,जमकर किया आक्रोशित परिजनों ने हंगामा,नहीं बनी बात शव रखकर करेंगे प्रदर्शन

 जायसवाल निको स्टील प्लांट सांकरा में चालक की मौत पर बवाल,जमकर किया आक्रोशित परिजनों ने हंगामा,हीं बनी बात  शव रखकर करेंगे प्रदर्शन



   सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

सांकरा सिलतरा स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े जायसवाल निको स्टील प्लांट में एक चाक गणेश देवांगन की मौत से बवाल मच गया आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणो ने फेक्ट्री के सामने जमकर हंगामा किया मुआवजे को लेकर घँटों चली बातचीत बेनतीजा रही ।

   जानकारी के मुताबिक गणेश देवांगन निको फेक्ट्री में हेडरा चलाता था मूल रूप से अडसेना निवासी गणेश रोज की तरह बुधवार को भी ड्यूटी गया लेकिन घर वापस नहीं पहुचा परिजनो ने पतासाजी की तो पता चला कि उसकी मृत्यु हो गई ।



    टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि प्रबंधन द्वारा हार्ड अटैक से मृत्यु की सूचना दी गई है शव का रायपुर में पोस्ट मार्डम कराया गया है पीएम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारणों की सही जानकारी सामने आएगी इधर प्रबंधन की ओर से श्री मोहंती ने बताया कि मृतक ठेकेदार का हेडरा चलाता था।

    *पार्षद वेदराम बोले प्रबंधन की लापरवाही*





घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों के अलावा बीरगांव के पार्षद वेदराम साहू भी पहुचे बड़ी संख्या में मृतक के परिचित घटना से आक्रोशित थे जो पीएम के बाद फेक्ट्री के सामने प्रदर्शन किए और निको प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाए मृतक की छोटी बहिन ने बताया कि उनके पिताजी नहीं हैं भाई के ऊपर ही मां और पत्नी व बच्चों की जिम्मेदारी थी उन्होंने फेक्ट्री प्रबंधन से 25 लाख मुआवजा ओर  पत्नी को पेंशन की मांग रखी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों से चर्चा की ओर 5 लाख मुआवजा देने की बात कहीं लेकिन परिजन संतुष्ट नहीं हुए और बाहर आ गए उन्होंने पीएम के बाद मरचुरी से शव भी नहीं लिए कल पुनः फेक्ट्री के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

   *दो छोटे बच्चे मां और पत्नी का सहारा छिना*

   निको फेक्ट्री में हेडरा चालक मृतक गणेश देवांगन उम्र 32 वर्ष निवासी हाल मुकाम बीरगांव के पिता  शिवचरण देवांगन का स्वर्गवास होने के बाद मां श्रीमती शकुन बाई देवांगन एवं पत्नि संतोषी देवांगन उम्र 28 वर्ष पुत्र डूगू देवांगन उम्र 05 वर्ष एवं प्रिस देवांगन 04 वर्ष की जिम्मेदारी मृतक गणेश के ऊपर ही थी गणेश की असमय मृत्यु से उनका सहारा छिन गया मृतक किराये के मकान में धरसीवा में रहता था मूल रूप से वह तिल्दा के अडसेना गांव का निवासी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads