कोपरा स्कुल मे प्रधान पाठक के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी विशेष थाना गरियाबंद में संबंधित शिक्षक द्वारा शिकायत की गई. जाने क्या भय बना शिक्षक को - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोपरा स्कुल मे प्रधान पाठक के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी विशेष थाना गरियाबंद में संबंधित शिक्षक द्वारा शिकायत की गई. जाने क्या भय बना शिक्षक को

 कोपरा  स्कुल मे  प्रधान पाठक  के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी विशेष थाना गरियाबंद में संबंधित शिक्षक द्वारा शिकायत की गई. जाने क्या भय बना शिक्षक को 



 नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा  जिला गरियाबंद के प्रधान पाठक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी विशेष थाना गरियाबंद में संबंधित शिक्षक द्वारा शिकायत की गई.... अंचल के लोगों में और विभिन्न शिक्षक और कर्मचारी संगठनों शिक्षक समुदाय में बढ़ता जा रहा गुस्सा......


पांडुका

 व्यावहारिकता शैक्षणिक वातावरण और अनुशासन के लिए शिक्षा जगत और आम लोगों के बीच अंचल और पूरे गरियाबंद जिले में जाने मानें प्रधान पाठक शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर जोकि कोपरा नवीन पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ है और यहां इसी मुद्दे को लेकर स्कूल में पदस्थ नए शिक्षक से मतभेद हुआ तथा स्कूल समिति से लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर के पास शिकायत प्रधान पाठक द्वारा की गई जिसकी जांच की शुरुआत 13 दिसंबर को हुई और जांच की दिशा और दशा बदलने के लिए यहां सुनियोजित षड्यंत्र नजर आया जब अचानक 16 दिसंबर को कथित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कथित पत्रकार स्कूल प्रांगण में आए और कुछ नाबालिक बच्चों से बिना किसी से नियमानुसार परमिशन लिए इंटरव्यू लिया और प्रधान पाठक कुछ समझ पाते वहां भी कार्यालय में जबरिया घुसकर कथित इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया लगातार बिना पूरे तथ्यों की जानकारी लिए इन कथित पत्रकारों द्वारा न्यूज़  प्रसारित और प्रकाशित किया गया लेकिन कोपरा गांव और यहां के निवासी अपनी न्याय प्रियता और समझदारी के लिए पूरे छत्तीसगढ़ अंचल में प्रसिद्ध है ग्रामवासी समझ गए यहां षड्यंत्र शुरू हो गया है ।

इसी बीच दिनांक 22:12 2022 को गुरुवार को अजाक्स थाना गरियाबंद से थाना प्रभारी द्वारा प्रधान पाठक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर के नाम आरक्षक द्वारा शिकायती नोटिस भेजी गई उस दिन प्रधान पाठक छुट्टी में थे  स्कूल स्टाफ ने उन्हें जानकारी दी थाना प्रभारी द्वारा स्कूल स्टाफ को भी बयान के लिए बुलवाया गया जिसमें दिनांक 23:12 2022 को विधिवत सभी का बयान दर्ज हुआ यहां प्रश्न यह उठता है नियमानुसार जांच प्रशासनिक अमला विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय फिंगेश्वर द्वारा किया जा रहा था और मुद्दों को भटकाने -तोड़ने मोड़ने के लिए क्या-क्या किया जा रहा है!

अजाक्स थाना प्रभारी गरियाबंद से जब विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी लिया तो उन्होंने बताया मामला संदिग्ध लग रहा है फिलहाल पूरी जांच गंभीरता से की जाएगी।

इधर मामले की जानकारी होने पर विभिन्न कर्मचारी संगठन गणमान्य नागरिक गण एवं अंचल के लोगों में गुस्सा बढ़ते जा रहा है और निष्पक्ष जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है वही प्रधान पाठक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर के परिजन और शुभचिंतक इन सब मामलों को देखते हुए उच्च स्तरीय न्यायिक कार्यवाही करने की  मंशा बना रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads