श्री शिव महापुराण में शामिल होने पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

श्री शिव महापुराण में शामिल होने पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू

 श्री शिव महापुराण में शामिल होने पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू




गरियाबंद

 ग्राम मुरमुरा (छुरा) में  साहू परिवार के अथक प्रयास एवं प्रवचनकर्ता श्री हलदर नाथ जोगी जी पुजारी महाराज के सानिध्य में शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह उक्त सत्संग में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने शामिल होकर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना कर कथा स्थल में अतिथि उद्बोधन के दौरान श्री साहू ने कहा कि हलदर नाथ जोगी  जी महाराज प्रवचन के माध्यम से श्री शिव महापुराण मधुर वाणी से हम सबको सुना रहे हैं व शिव पुराण में रूप से शिव भक्ति और शिव महिमा का विस्तार से वर्णन है लगभग सभी पुराणों में शिव को त्याग तपस्या वात्सल्य तथा करुणा की मूर्ति बताया गया है शिव सहज ही प्रसन्न हो जाने वाले एवं मनोवांछित फल देने वाले हैं श्री शिव पुराण में शिव जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके रहन-सहन विवाह और उनके पुत्रों की  उत्पत्ति के विषय  में  विशेष रूप से वर्णन है भगवान शिव सदैव लोको पकारी और हितकारी  है त्रिदेवो में इन्हें संहार का देवता भी माना गया है जोपासना को अत्यंत सरल माना गया है अन्य देवताओं की भांति भगवान शिव को सुगंधित पुष्प माला और मीठे पकवान की आवश्यकता नहीं पड़ती यूं तो स्वच्छ जल बेलपत्र कटीले और ना खाए जाने वाले पौधों के फल धतूरा आधी से ही प्रसन्न हो जाते हैं शिव को मनोरम वेशभूषा और अलंकारों की आवश्यकता भी नहीं है वह तो अगर बाबा है जटा जूट धारी गले में लिपटे और रुद्राक्ष मालाएं शरीर पर बाघ अंबर चीता की बस में लगाए एवं हाथ में त्रिशूल पकड़े हुए हुए सारे विश्व को अपनी पदचाप तथा डमरु की कर्म बेदी ध्वनि से नचाते रहते हैं साथ ही साहू परिवार द्वारा श्री साहू जी का शिव महापुराण में शामिल होने पर श्रीफल एवं गमछा से सम्मान किया गया साथ ही उपस्थित ओम प्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत चार भट्टी मोतीराम निषाद पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बिजली रामाधार साहू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सेंदर चंदूलाल साहू नानक राम साहू मदन राम साहू रूपेश साहू सहित करीब तीन सौ  से अधिक  श्रद्धालु गन शिव महापुराण  सुनने पहुंचे थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads