*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल, 07 जनवरी को राजिम आएंगे* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल, 07 जनवरी को राजिम आएंगे*

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल, 07 जनवरी को राजिम आएंगे*



*राजिम में राजिम जयंती समारोह में होंगे शामिल*


*कुटेना में कुम्भकार समाज के महाधिवेशन में शामिल होंगे*


गरियाबंद

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल,07 जनवरी को राजिम आएंगे ।साथ ही पांडुका स्थित कुटेना के सिरकट्टी आश्रम  आएंगे। प्रोटोकॉल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सुबह 11:00 पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से सिरकट्टी आश्रम कुटेना पांडुका के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे श्री राम मंदिर में दर्शन करने के पश्चात छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज द्वारा आयोजित महा अधिवेशन में शामिल होंगे ।मुख्यमंत्री  यहाँ से दोपहर 12:45 बजे  कॉलेज ग्राउंड स्टेडियम राजिम पहुंचेंगे। राजिम पहुंचकर वे दोपहर 1 बजे  श्री राम मूर्ति का अनावरण करेंगे एवं श्री राजीव लोचन मंदिर का दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2:15 बजे से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित राजिम जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात अपरान्ह 2:50 बजे वे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads