मिथलेश को योग में कुलेश्वर को पत्रकारिता में सम्मान
मिथलेश को योग में कुलेश्वर को पत्रकारिता में सम्मान
तेजस्वी /छुरा
-कलार सिन्हा समाज का प्रांतीय महोत्सव कलंगपुर ,गुण्ड्रदेहि जिला बालोद में आयोजित हुआ। जिसमे सामाजिक सम्मेलन ,युवक युवती सम्मेलन के साथ समाज के प्रतिभा सम्मान का आयोजन रखा गया जिसमे प्रदेश भर से आए युवा प्रतिभा का सम्मान महिला मंच प्रदेश अध्यक्ष किरण सिन्हा, युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिन्हा ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवम सम्मान पुष्पहार बेच लगाकर किया ।
गरियाबंद जिले से योग शिविर के माध्यम से समाज सेवा करने वाले योगाचार्य मिथलेश कुमार सिन्हा, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर कुलेश्वर सिन्हा, 16 वर्ष की किशोरी पंडवानी गायिका पूनम सिन्हा, युवा कवि किशन सिन्हा, रामायण की टिकाकर पुष्पांजली सिन्हा के साथ शिक्षक डायमंड सिन्हा, समाजसेवा में हेमंत सिन्हा का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में गरियाबंद जिला अध्यक्ष दीनू सिन्हा,युवा मंच अध्यक्ष वंशगोपाल सिन्हा,राजिम मंडलेश्वर रामलाल सिन्हा,लोकेश सिन्हा, संतोषी सिन्हा, भरत सिन्हा,उपस्थित थे।