*कृषि अधिकारी छुरा को दिया विदाई*
*कृषि अधिकारी छुरा को दिया विदाई*
*तेजस्वी /छुरा*
कृषि परिवार छुरा द्वारा एच एस ठाकुर कृषि विकास अधिकारी को सेवानिवृत पश्चात ससम्मान विदाई दिया गया । विदाई समारोह में मेमसिंग कंवर वरिष्ठ कृषि अधिकारी द्वारा ठाकुर साहब के साथ बिताए पल के बारे में बताकर उनके आने वाले समय के शुभकामनाएं दी गई । पुष्पलता ध्रुव कृषि विकास अधिकारी सेवाकाल में सरल स्वभाव के धनी एवम हम सब बिना किसी भेदभाव के एक परिवार की तरह रहते थे। साथ ही उत्तम स्वास्थ व आगे का सफ़र अच्छा रहे और मंगलमय की बधाई देते हुए विभाग द्वारा ठाकुर साहब को साल श्रीफल व भेट चिन्ह प्रदान कर बिदाई दिया गया। कृषि विभाग से रोमनलाल ठाकुर,राकेश आर्य ,सरोज केवट अलका ध्रुव, शिवकुमार साहू, संजय बघेल, संजय ध्रुव,भीगेश साहू, लकेश्वर यादव, एजेश निर्मलकर बीरबल कमार आदि सभी द्वारा ठाकुर साहब को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बिदाई दिया गया।