- ब्रह्माकुमारीज के चंपारण सेवाकेंद्र का लोकार्पण
ब्रह्मा बाबा के जीवन पर बने म्यूज़ियम: राजयोगिनी आरती दीदी
- ब्रह्माकुमारीज के चंपारण सेवाकेंद्र का लोकार्पण
चम्पारण /नवापारा
ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की जीवन कहानी पर म्यूजियम बनने से लाखों लोगों को ऐसे दिव्य पुरुष, विश्व शांति की नींव रखने वाले शांति के महानायक के बारे में गहराई से जानने को मिलेगा। लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन योगयुक्त, तपस्यामय और दिव्य बना सकेंगे। उक्त उदगार इंदौर-छत्तीसगढ़ जोन की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आरती दीदी ने व्यक्त किए। ब्रह्माकुमारीज के चंपारण सेवाकेंद्र भवन का लोकार्पण करते हुए उन्होंने स्थानीय भाई-बहनों से आह्वान किया कि म्यूज़ियम बनाने को लेकर विचार मंथन करें।
राजयोगिनी आरती दीदी ने कहा कि यहाँ की तपस्यामयी भूमि का पुण्य प्रताप है कि आज चहुओर आध्यात्म की गूँज है। लोग अपनी आदि देवी-देवताओं की सनातन संस्कृति को समझने, जानने के लिए उत्सुक हैं। उनमें जागरूकता आ रही है और राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए आगे आ रहे हैं। राजयोग ही एकमात्र ऐसा योग है जिसमें जीवन की सारी समस्याओं का समाधान समाया हुआ है। जीवन जीने की कला आ जाती है।
धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर राजयोगी नारायण भाई ने कहा कि जब हम सारे दिन की दिनचर्या पर अटेंशन देंगे तभी हमारा जीवन सच्चे मायने में योगी जीवन बनेगा। हम परमात्मा की श्रीमत को जीवन में चरितार्थ कर पाएंगे। सरपंच विजय, कबीर आश्रम के अध्यक्ष मनबोध, सेवानिवृत्त शिक्षक शालीन मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि एक समय आरती दीदी जी द्वारा बोया गया आध्यात्म का बीज आज क्षेत्र में वटवृक्ष बन गया है। हजारों लोगों का जीवन सुखमय बन गया है।
चंपारण सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकुंतला दीदी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान इंदौर से आये वरिष्ठ राजयोगी बीके सागर भाई, बीके रेवती दीदी, बीके आयुषी दीदी, बीके सुनीता दीदी, आई बहनो के साथ सहित स्थानीय भाई-बहन मौजूद रहे।