अंतर महाविद्यालिन हैंडबाल प्रतियोगिता में बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग का विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अंतर महाविद्यालिन हैंडबाल प्रतियोगिता में बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग का विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा

अंतर महाविद्यालिन हैंडबाल प्रतियोगिता में बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग का विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा 



आरंग 

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अयोजित अंतर महाविद्यालिन हैंडबाल प्रतियोगिता में बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग ने सेमीफाइनल में कुरुद महाविद्यालय को 24-12 और फाइनल में विप्र महाविद्यालय रायपुर को 27-13 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया.आरंग महाविद्यालय के शानदार जीत पर पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के क्रीड़ा संचालक डॉ. विपिन शर्मा,सहायक संचालक रवींद्र मिश्रा,डॉ. आलोक दुबे,डॉ. रामानंद यदु,रूपेंद्र चौहान,कर्मिष्ठ शंभरकर,प्रमोद मेने,आरंग महाविद्यालय की क्रीड़ााधिकारी रीना ध्रुव,चयनकर्ता कृष्ण किरण,खोमन निषाद,आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू,कांतो टांडी,नागेश रज्जाक,देवी पाल,शुभम यदु,आरंग हैंडबाल क्लब से आशुतोष ठाकुर,किशोर निषाद,योगी धीवर सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads