*पार्षद निधि के कार्यो मे लेट लतिफी करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट व निगम अधिकारी पर कडी कार्यवाई कराने निगम आयुक्त को दिया शिकायत पत्र* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*पार्षद निधि के कार्यो मे लेट लतिफी करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट व निगम अधिकारी पर कडी कार्यवाई कराने निगम आयुक्त को दिया शिकायत पत्र*

*पार्षद निधि के कार्यो मे लेट लतिफी करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट व निगम अधिकारी पर कडी कार्यवाई कराने निगम आयुक्त को दिया शिकायत पत्र*



    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

गुरुवार को बीरगांव निगम आयुक्त से मुलाकात कर वार्ड पार्षद बेदराम साहू ने निगम अधिकारी व ठेकेदार के द्वारा वार्ड के पेयजल समस्याओ के समाधान के लिए पार्षद निधि मोटर पम्प लगाने व पानी टंकी स्थापित करने के कार्य मे भेदभाव पूर्ण रवैए पर जमकर खरी-खोटी सुनाया पार्षद बेदराम साहू ने आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेसी विधायक ने बहुतो विभिन्न प्रकार से आपनी ओर मिलजाने का प्रस्ताव रखा मना करने पर निगम अधिकारीयो व ठेकेदार पर दबाव डाल वार्ड के विकास कार्यो को रोक कर जनता को परेशान कर वार्ड पार्षद की छवि खराब करने की लगातार साजिश किया जा रहा है दिनांक 22/08/2022 पत्र क्रमांक 132 पर  राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 05 मे पेयजल समस्या के निदान हेतु अपने पार्षद निधि से मोटर पंप के पास पानी टंकी लगाने बाबत् आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर निगम प्रशासन द्वारा पत्र क्रमांक 2789 दिनांक 13/10/ 2022 को मेसर्स जे के कंट्रक्शन को कार्य आदेश जारी किया गया था लेकिन राजनीतिक भावनाओं से ग्रसित या दबाव के कारण मेरे वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद निधि से किए जाने वाले टंकी निर्माण का कार्य को तीन-चार महीनों से रोककर रखा गया है  जिससे वार्ड में पेयजल की समस्या चरम पर है दर्जनों बार जल विभाग अधिकारी एवं ठेकादार से मौखिक बात होने के बावजूद सिर्फ भूमिपूजन मे विधायक पुत्र को ना बुलाने के कारण आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिससे वार्ड वासियों के साथ-साथ मैं भी बहुत आहत हो उक्त ठेकेदार अशोक बजाज मेसर्स जे के कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग किये है ताकि कोई भी ठेकेदार आवश्यक मूलभूत पेयजल जैसे समस्याओ के संबंधित कार्यो को बेवजह रोकने हिम्मत न कर सके कार्यवाही नही किये जाने पर उग्र आंदोलन करेंगे। 

प्रमुख रूप से पार्षद बेदराम साहू, पार्षद एवज देवांगन, पार्षद अश्वनी चांदरे, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार साहू, युवा नेता ओमप्रकाश साहू ,लोकनाथ साहू, जितेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads