भारी बारिश के बाद भी प्रवेश उत्सव में दिखा बच्चों का उत्साह
भारी बारिश के बाद भी प्रवेश उत्सव में दिखा बच्चों का उत्साह
अभनपुर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय अभनपुर में 26 जून को शाला प्रवेश त्यौहार मनाया गया जिसमे शासन के निर्देशानुसार नवप्रवेशी बच्चों को प्रवेश दिया गया प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला नवप्रवेशी बच्चों को उपस्थिति अथितियों के द्वारा तिलक लगाकर मुँह मीठा करवाकर एवं पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को नए सत्र की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिए साथ ही नियमित विद्यालय आने एवं नियमित अध्यन करने के लिए प्रेरित किए प्रवेश त्यौहार के अवसर पर एसएमडीसी के सदस्य रानु राठी,उपजीत सिंगसचदेवा साथ में आशीष गुप्ता ,राजकुमार शर्मा एवं पालकगण गंगा लेदेकर ,तुक राम साहू,,सूरज मार्कण्डेयऔर देवनारायण सिन्हा की उपस्थिति रही । विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता पी.आर.तारक ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद उद्बोधन दिए कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमन्त कुमार साहू एवं चरणीत कौर ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से सुखदेव साहू ,दिलीप पांडेय,जया सिंह, रवीश जोशी ,रमा साहू ,सुमेख पटेल,सुजाता शर्मा,मनीषा देबनाथ,रेणु सिन्हा,ख़ुशबू देवनाथ,ओमेश्वरी साहू ,यज्ञदत्त देशमुख,लोकेश्वर साहू,आरती सोनी,रानी कौर,अंजलि अन्नम,शशि बर्मन,लोकू तारक समेत समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही ।