"राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मे चिकित्सको किया गया सम्मान " - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

"राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मे चिकित्सको किया गया सम्मान "

"राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मे चिकित्सको किया गया सम्मान "



आरंग

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा "राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे "कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे मनाया गया, ब्लॉक आरंग के सभी डॉक्टरो को पुष्प गुच्छ श्रीफल एवं पेन भेट कर सम्मान किया गया, ब्लॉक अध्यक्ष सालिक नौरंगे ने बताया की 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया जाता है विगत 3 वर्ष से आरंग मे  संघ द्वारा डॉक्टरो के सम्मान के लिए यह आयोजन किया जा रहा है हमारे डॉक्टर्स पीड़ित मानव के सेवक है कोरोना काल मे बहुत बड़ी त्रासदी से फ़्रंटलाइन बनकर हमारे चिकित्सको ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना को हारने मे अहम भूमिका निभाया है, इनको धरती का दूसरा भगवान है माना गया है और इनके योगदान की सराहना पूरा समाज करता है, सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स मे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के एस रॉय, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ ए.एन टोप्पो, डॉ तोषणलाल टोडर, डॉ एन एल भुवार्य, डॉ हरीश बाघ, डॉ विजय डेमरा, डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव, डॉ स्वप्निल चंद्राकर, डॉ जयंत चंद्राकर, डॉ दीपांजलि देवांगन, डॉ देवेंद्र बंजारे डॉ शिल्पा कटारिया, डॉ शिवानी नायक, डॉ भूपेश गेंन्द्रे, डॉ नीतू जैन  को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरविन्द चंद्राकर,बीपीएम दीपक मिरे, वरिष्ठ पत्रकार रोशन चंद्राकर,श्री पूनम यादव, महेश चंद्राकर,बेदराम चतुर्वेदी, मुकेश टंडन,जयप्रकाश गेंन्द्रे, नरेश साहू, ईश्वर कन्नौजे, शिव साहू, शाहीन खां, नूतन टंडन, चित्रकांत साहू, असवन टंडन, संतोष कन्नौजे, बी सी किशन सुरजा, भुनेश्वर खंडेलवाल, चंद्रशेखर राव, टकेश सेन, गोपाल चंद्राकर, गिरधर साहू, पी के घोष, मुकेश साहू, एवं बड़ी संख्या मे स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads