कुछ लोगो द्वारा किया ब्रह्माकुमारी बहन का शिकायत, मिली तत्काल जमानत, कुछ क्षेत्रीय समाचार पत्रों मे छपे आधी अधूरी समाचार को उपद्रवियों द्वारा सोशल मिडिया मे किया जा रहा संस्था को बदनाम करने के नियत से वायरल,उच्च अधिकारीयों को शिकायत करने की तैयारी
कुछ लोगो द्वारा किया ब्रह्माकुमारी बहन का शिकायत, मिली तत्काल जमानत, कुछ क्षेत्रीय समाचार पत्रों मे छपे आधी अधूरी समाचार को उपद्रवियों द्वारा सोशल मिडिया मे किया जा रहा संस्था को बदनाम करने के नियत से वायरल,उच्च अधिकारीयों को शिकायत करने की तैयारी
गरियाबंद
विगत दिनों कुछ समाचार पत्रों में अपूर्ण और भ्रामक समाचार छाप कर ब्रह्माकुमारी संस्था को बदनाम करने व अफवाह फैलाने जैसा निंदनीय कार्य किया गया है
समाचार पत्र मे लिखा गया हैं कि छुरा थाना के पदाधिकारी 10 दिनों से ब्रह्माकुमारी सुमन बहन को तलाश कर रहे थे और फिर उनको गिरफ्तार कर लिया गया .
यह सारी बात तथ्य से बिल्कुल परी है . ब्रह्माकुमारी सुमन बहन को किसी ने गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि वह स्वयं ने थाना में समर्पण किया.
तत्पश्चात राजिम थाना ने राजिम के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के सामने ब्रह्माकुमारी सुमन को प्रस्तुत किया और वहां विद्वान न्यायाधीश ने बीके सुमन बहन को तत्काल जमानत दे दी .
अभी सुमन बहन अपने ईश्वरीय कार्य में पहले की तरह संलग्न हो चुकी हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आपको यह भीं बता दे कि समाचार पत्र मे यह छपे आधी अधूरी जानकारी को क्षेत्र के कुछ उपद्रवियों व लोगो द्वारा संस्था व ब्रह्माकुमारी बहन को बदनाम करने की नियत से लगातार संस्था मे जुड़े भाई बहनो को भेजकर परेशान किया जा रहा हैं साथ ही संस्था के मुख्यालय मे भीं भेजे जाने की जानकारी मिला हैं।
ऐसे उपद्रवियों के विरुद्ध संस्था के लोगो द्वारा शासन के उच्च अधिकारीयों को शिकायत करने की तैयारी मे लगे हैं साथ ही ऐसे संस्था को बदनाम करने वाले पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की लिखित कुछ अधिकारीयों को भीं दिये जाने की सुचना मिला हुआ हैं।