18 जुलाई से 16 अगस्त तक एक महीने की शिव पुराण,, भागवत एवं राम कथा का आज श्री पाटेश्वरधाम में भव्य समापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

18 जुलाई से 16 अगस्त तक एक महीने की शिव पुराण,, भागवत एवं राम कथा का आज श्री पाटेश्वरधाम में भव्य समापन

18 जुलाई से 16 अगस्त तक एक महीने की शिव पुराण,, भागवत एवं राम कथा का आज श्री पाटेश्वरधाम में भव्य समापन 



,,आदिवासी समाज के भाई बहनों के द्वारा पाटेश्वर धाम में कावड़ यात्रा आयोजित किए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाये जाने का प्रयास करना दुर्भाग्य जनक ,,,,संत राम बालक दास 




विगत 18 जुलाई से 1 महीने के लिए पुरुषोत्तम मास के अवसर पर आयोजित श्री राम कथा ,, श्रीमद् भागवत कथा एवं शिव महापुराण का आज पाटेश्वर धाम में भव्य समापन कार्यक्रम हुआ बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम में प्रतिदिन की भांति आज भी पूरे प्रदेश से भक्तों का आना-जाना लगा रहा सुबह 6:00 बजे महा रुद्राभिषेक संपन्न हुआ एवं 9:00 बजे से 10:00 बजे श्रीमद् भागवत कथा को पूर्ण किया गया 11:00 बजे से 1:00 बजे राम कथा के समापन अवसर पर ग्राम बड़ाजुगेरा से लगभग 300 की संख्या में आदिवासी समाज के भाई बहनों ने ,,बोल बम ,, के नारे के साथ कावड़ यात्रा निकालकर पाटेश्वर धाम पहुंचकर जलाभिषेक किया

गाँव मे  सुबह से ही कावड़ यात्रा की तैयारी चल रही थी जिसको बालोद जिला प्रशासन के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया अंत में डीजे बजाने को प्रतिबंधित कर दिया गया पुलिस बल के संरक्षण में कावड़ यात्रा पाटेश्वर धाम पहुंची जहां पर बड़े जोश के साथ बोल बम का नारा लगाते हुए सैकड़ो की संख्या में माता बहनों बच्चों एवं पुरुषों ने भगवान

रुद्रेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया दोपहर 2:00 बजे शिव कथा के समापन पर संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिला  में सनातन धर्म के लोगो को धार्मिक यात्रा करने से रोका जा रहा है ये दुर्भाग्य की बात है रोकने वाले स्वयं प्रशासन के ही लोग हैं और उसकी एक झलक आज पाटेश्वर धाम में देखने को मिली विभिन्न प्रकार के धार्मिक सामाजिक सद्भावना पूर्ण कार्य करने में पाटेश्वर धाम सदा अग्रणी रहा है ऐसे स्थान में कावड़ यात्रा को रोके जाने की साजिश करना दुर्भाग्य जनक है संध्या 5:00 बजे हवन पूजा के साथ एक महीने तक चलने वाले भव्य पुरुषोत्तम मास के कार्यक्रम का समापन हुआ

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads