*एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष ने अवैध शराब के ऊपर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन*
*एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष ने अवैध शराब के ऊपर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन*
नवा रायपुर
नया रायपुर में दिन-प्रतिदिन अवैध कारोबार खुलेआम फल बोल रहा है। ग्राम कुहेरा स्थित बजरंग चौक में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे ग्रामवासी बेहद आक्रोशित है जिसकी शिकायत को लेकर एनएसयूआई आरंग विधानसभा के अध्यक्ष अजीत कोसले ने अपने साथियों के साथ राखी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा एवं शीघ्र उचित करने को मांग कि जिस पर राखी थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।
विधानसभा अध्यक्ष कोसले ने बताया कि ग्राम कुहेरा स्थित बजरंग चौक में खुलेआम शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन धड़ल्ले से चल रहा है जिससे आए दिन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बाधित होती है, चुकीं ग्राम कुहेरा स्थित बजरंग चौक मंत्रालय महानदी भवन, संचिवालय इंद्रावती भवन एवं निर्माणाधीन विधानसभा भवन से 100 से 200 मीटर में स्थित है जो कि सुरक्षा दृष्टि से देखा जाए तो बहुत ही महत्वपूर्ण चुक है।
इस दौरान जिला महासचिव यश कोसले एवं साथी उपस्थित रहे।।