कार सहित गांजा तस्कर गिरफ्तार,धरसीवा पुलिस को मिली कामयाबी
कार सहित गांजा तस्कर गिरफ्तार,धरसीवा पुलिस को मिली कामयाब
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
धरसीवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक कार सहित दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है पुलिस ने धारा 20 बी NDPS Act के तहत आरोपी मेहतरू पाल पिता स्व0 अजीत पाल उम्र 77 वर्ष सा0 नगर पंचायत कुंरा गांधी चौक वार्ड 3 थाना धरसींवा एवं तुषार देवांगन पिता रेखराज देवांगन उम्र 22 वर्ष सा० आरंग को गिरफतार किया है।
टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मंगलवार की सुबह 06:30 बजे सूचना मिली कि गांधी चौक कुंरा में आरोपी मेहतरू पाल कुंरा का एवं तुषार देवांगन आरंग का अपनी कार कं0 CG 04 PA 1245 मारूति स्वीफट में एक पुठठा के कार्टून के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखे है जिसे अफरा तफरी करने के फिराक में है के संबंध में मुखबीर पंचनामा तैयार कर मौके पर पहुचकर अग्रिम कार्यवाही किये जाने के संबंध में सीएसपी उरला के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टींम ने मौके पर पहुचकर दबिश दी और आरोपी मेहतरू पाल एवं तुषार देवांगन के संयुक्त कब्जे से 4.650 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया।
दोनो आरोपि किसी प्रकार का कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। आरोपियों का कृत्य धारा 20 B NDPS Act का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के कब्जे से 4.650 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 50000 रूपये को मौके पर जप्त कर सीलबंद किया गया एवं आरोपियो के द्वारा अपराध करने में उपयोग किये हुए वाहन कार स्वीफट CG 04 PA 1245 को भी जप्त किया गया ।