निर्वाचन में युवा लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद-- अतुल विश्वकर्मा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी आरंग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

निर्वाचन में युवा लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद-- अतुल विश्वकर्मा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी आरंग

 निर्वाचन में  युवा  लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद-- अतुल विश्वकर्मा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी आरंग



आरंग

 ईवीएम प्रदर्शन एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आरंग में पहुंचे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एस डी एम आरंग अतुल विश्वकर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि निर्वाचन में युवा लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद है और इनकी सक्रिय भूमिका होती है, युवा विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि मत देने का अधिकार उसे है जो भारत का नागरिक है, उम्र 18 वर्ष हो तथा मतदाता सूची में नाम   हो।






उन्होंने ईवीएम का प्रदर्शन करते हुए इसके बारे में फैली हुई भ्रांतियों का जोरदार खंडन किया तथा बताया कि ना तो इस मशीन में कोई करंट आता है, और ना ही कोई दो बटन एक साथ दबाने से दो वोट होता है ,  और ना ही किसी एक प्रत्याशी को ही वोट जाता है  उन्होंने ईवीएम से छेड़खानी करने पर दंडात्मक कार्यवाही का हवाला देते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का सिस्टम पूर्णता पारदर्शी है  , वीवीपैट मशीन में मतदाता अपना वोट अंकन देखकर आश्वस्त  हो जाता है उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि मशीन का कभी कभी खराब हो जाना स्वाभाविक है लेकिन इन सब स्थितियों से निपटने लिए भारत निर्वाचन आयोग ने  सशक्त व्यवस्था की है तथा चूक की संभावना न के बराबर है ।इस अवसर पर युवा विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ माक पोल करते हुए अपने अनुभव भी शेयर किए, तथा एसडीएम आरंग ने सभी को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक बीएलओ, अविहित अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार अथवा ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल से नाम जोड़ा  , काटा अथवा संशोधित किया जा सकता है तथा युवाओं को अपनी नैतिक जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए  कहा कि न केवल खुद मतदान करें अपितु अन्य लोगों को भी प्रेरित कर जागरूकता अभियान का हिस्सा बने। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर स्वीप   जागरूकता प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने निर्वाचन क्विज,निष्पक्ष मतदान  शपथ एवं जागरूकता गीत के साथ कार्यक्रम का गतिशीलता के साथ संचालन किया इस अवसर पर आईटीआई ट्रेनर शिक्षिकाएं रवि किरण एवं योगिता साहू ने कार्यक्रम को अत्यंत ज्ञानवर्धक बताते हुए आभार प्रदर्शन किया तथा इस दौरान तहसीलदार राममूर्ति दीवान एवं तहसील निर्वाचक टीम राकेश साहू ,भूषण जलक्षत्रि एवं अभिजीत दास रामगोपाल ध्रुव एवं मनोज कुमार मराठा आदि की भी सहभागिता के साथ 100 से भी अधिक युवा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads