आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..08-08-2023*..🎋
✍🏻विचार और व्यवहार हमारे बगीचे के वो फूल है, जो हमारे पूरे व्यक्तित्व को महका देता है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻लोगों के काम आते रहिये, क्योंकि क़ुदरत का एक उसूल है कि जिस कुंए से लोग पानी पीते रहे, वो कभी सूखता नही है, भावनायें ही तो है जो दूर रहकर भी अपनों की नज़दीकियों का अहसास कराती हैं, वर्ना दूरी तो दोनों आँखों के बीच भी है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*सच्ची दिल वाले स्वयं भी राजी, रुहानी मौज मे रहते हैं और भगवान को भी राजी करते हैं । सच्चे दिल पर साहेब राजी । राजी रहने व करने वाले की स्थिति राजयुक्त बन जाती है । राजयुक्त अर्थात स्वयं के, एक दूसरे के संस्कार स्वभाव के राज को जानना, परिस्थितियों को समझकर उस अनुसार व्यवहार करना।*
*मुझ आत्मा का कर्तव्य है सुख शांति के दाता परमात्मा के साथी सहयोगी बन सारे विश्व में सुख शांति लाना।*
*🚩ओम शान्ति🚩*
*🙏 ॐ नमः शिवाय🙏*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹