*विश्वआदिवासी दिवस पर दी बधाई: रूपसिंग साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*विश्वआदिवासी दिवस पर दी बधाई: रूपसिंग साहू*

 *विश्वआदिवासी दिवस पर दी बधाई: रूपसिंग साहू* 



गरियाबंद

 भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने विश्व आदिवासी दिवस पर जिला एवं प्रदेश वासियों को  बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी दिवस हर साल 9 अगस्त को मनाया जाता है या दिवस एक क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश है जो हर साल 9 अगस्त को आदिवासी लोगों के सम्मान में मनाया जाता है सन 1993 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व के आदिवासी लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के साथ मेल खाता है आदिवासी भारतीय उपमहाद्वीप में रहने वाले विभिन्न जनजातियों को संदर्भित करता है जबकि दिवस का हिंदी में मतलब दिन होता है आधुनिक समाज में कई प्रगति के बावजूद आदिवासी लोग अक्सर सबसे गरीब जाती समूह में से एक है आदिवासी दिवस चुनौती को पहचानने का मौका देता है जिनका इन लोगों को आज भी सामना करना पड़ रहा है सुधार के लिए उनकी दृढ़ता और संघर्ष का सम्मान करना है लगभग 104 मिलियन लोग भारत की जनसंख्या का 9% से अधिक श्रेणी में आते हैं साथ ही परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं गौरतलब है कि आदिवासी महिलाएं आदिवासी समुदाय की रीढ़ की हड्डी है जो पारंपरिक पैतृक ज्ञान के संरक्षण और प्रसारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती प्राकृतिक संसाधनों की देखभाल और वैज्ञानिक ज्ञान के संरक्षण के रूप में उनकी सामूहिक सामुदायिक भूमिका है संपूर्ण विश्व में जनजाति पाए जाते हैं प्रत्येक आदिवासी समाज लोगों में लोक नृत्य अलग-अलग होते हैं जिससे उनकी पहचान एक दूसरे से अलग हो जाता है आप सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads