धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव को छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस महामंत्री नूरुल रिज़वी ने बुके भेंटकर दी जन्मदिन की बधाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव को छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस महामंत्री नूरुल रिज़वी ने बुके भेंटकर दी जन्मदिन की बधाई

  सिहावा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक डॉ  लक्ष्मी ध्रुव को छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस महामंत्री नूरुल रिज़वी ने बुके भेंटकर दी जन्मदिन की बधाई



सिहावा-नगरी 


धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव का आज जन्मदिन है। आज इस खास मौके पर अनेक विधायक सहित कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थक उन्हें बधाई व शुभकामनाएं  देने उनके निवास स्थान पहुँचे साथ ही बधाई क्षेत्रीय जनता का ताता लगा रहा।

 इसी कडी में गोबरा नवापारा निवासी एवम छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस महामंत्री नूरूल रिज़वी ने विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव को उनके निवास नगरी पहुंचकर गुलदस्ता एवम मिठाई भेट कर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सिहावा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक को अवतरण दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ। ईश्वर आपको सुदीर्घ, सुखमय एवं आरोग्यता से परिपूर्ण जीवन प्रदान करे। साथ ही आप यूँ ही जनसेवा करती रहे। 

छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस महामंत्री नूरूल रिज़वी ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जन्मदिन संबंधित पोस्ट कर डॉ. लक्ष्मी ध्रुव को जन्मदिवस की बधाई दी है। नूरूल रिज़वी के साथ बधाई देने वालो में नवापारा नगर निवासी  धावक कृष्ण कुमार सैनी,जियाउद्दीन रिजवी पार्षद, किशन मगेन्द्र, अनवर रजा, स्वपनिल ध्रुव, लखन लाल ध्रुव, अमृत नाग,राज कपूर, श्रीमती तुलसी देवी नाग, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads