*गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने लगातार तीसरे वर्ष जीता प्रतिष्ठित " सीम नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड अवार्ड - 2023"*
*गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने लगातार तीसरे वर्ष जीता प्रतिष्ठित " सीम नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड अवार्ड - 2023"*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (हीरा ग्रुप कंपनी) ने लगातार तीसरे वर्ष सीम नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड और पहली बार प्रतिष्ठित प्लेटिनम अवार्ड से पुरुस्कृत किया गया है । यह पुरस्कार 21 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
ज्ञात हो सीम पुरस्कार एनर्जी परफॉरमेंस में सुधार की दिशा में व्यवस्थित और सतत कार्यों के लिए प्रदान किया जाता हैं। सोसाइटी ऑफ एनर्जी इंजीनियर्स एंड मैनेजर्स द्वारा स्थापित सीम पुरस्कार उन संस्थाओ को सम्मानित करता है जिन्होंने उत्पादन स्तर में स्थायी ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में असाधारण समर्पण और महत्वपूर्ण उपलब्धिया हासिल की है ।
ऊर्जा खपत को अनुकूलित करने, कार्बन उत्सर्जन को कम करने और समग्र परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड द्वारा निरंतर प्रयास के लिए इस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों को प्लेटिनम, स्वर्ण व रजत श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था। गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने एनर्जी मैनेजमेंट श्रेणी में " सीम प्लेटिनम अवार्ड" प्राप्त किया।
पुरस्कार प्राप्त करने पर, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के सी.ओ.ओ. श्री विवेक अग्रवाल, ने कहा, "जी.पी.आई.एल. टीम लगातार तीसरे वर्ष सीम पुरस्कार और पहली बार प्लेटिनम अवार्ड से पुरुस्कृत होकर सम्मानित महसूस हो रही है, हम अपने कार्बन प्रभाव को कम करने और अधिक हरित, अधिक दीर्घकालिक भविष्य में योगदान देने के लिए काम करना जारी रखेंगे।"
गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, श्री अभिषेक अग्रवाल ने कहा जीपीआईएल को सीम प्लैटिनम अवार्ड मिलना निश्चित रूप से हमारे लिए एक बड़ा क्षण है इसके के लिए बधाई । उन्होंने पर्यावरण प्रबंधन और ऊर्जा दक्षता के प्रति कंपनी के समर्पण पर जोर देते हुए कहा, कंपनी की अग्रणी गतिविधियाँ उद्योग मानकों को स्थापित करना और इस क्षेत्र में दूसरों को प्रेरित करना जारी रखेगी ।